पुणे-लोहगांव क्राइम न्यूज : विमाननगर पुलिस स्टेशन – महिला पर हाथ डालकर गाऊन फाड़ा, अश्लील गाली गलौज करने के मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | महिला के घर में जबरन घुसकर अश्लील गाली गलौज कर छेड़छाड़ करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ विमाननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. यह घटना रविवार को लोहगांव के पठारे बस्ती परिसर में हुई है. (Pune Crime News)
इस मामले में मयूर सोनापंत पाटिल (32) और आरबाज दौलत तांबोली (19) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 38 वर्षीय महिला ने विमाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 354, 509, 323, 504, 606, 327 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार रविवार 23 अप्रैल को शिकायतकर्ता जब घर में थी आरोपी उसके घर में जबरन घुस गए. पीड़ित महिला के एक रिश्तेदार द्वारा लिए गए डेढ़ करोड़ रुपए को
लेकर महिला से गाली गलौज कर मारपीट की गई.
साथ ही घर के सामान में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचाया.
आरापियों ने महिला का गाउन फाड़कर अश्नील गाली गलौज की.
पुलिस से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने मयूर सोनापंत पाटिल और अरबाज दौलत तांबोली के
खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर सालवी कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | Lohgaon – Vimannagar Police Station – A woman’s hand was torn off her gown, a case against two for indecent abuse
अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’
Cosmos Bank Cyber Attack Case – Pune Crime | कॉसमॉस बैंक पर साइबर अटैक करने वाले 11 लोगों को सजा