Pune Crime News | लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन : पूर्व सरपंच के खिलाफ छेड़छाड़, एट्रॉसिटी का केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | घर की प्रॉपर्टी में गैरकानूनी रूप से वारिस का नाम जोडे जाने को लेकर मामले के जांच के लिए आवेदन किए जाने के बाद जांच शुरू हुई. लेकिन इसका गुस्सा मन में रखकर महिला से छेडछाड करने के मामले में पूर्व सरपंच के खिलाफ लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़,एट्रॉसिटी का केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में विठ्ठल राजाराम शितोले (नि. कोरेगांव मूल, पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में 26 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने पूर्व सरपंच विठ्ठल राजाराम शितोले के खिलाफ घर की प्रॉपर्टी में गैरकानूनी रुप से वारिस का नाम दर्ज करने को लेकर जांच करने के लिए आवेदन किया था.
इस मामले की जांच शुरू होने के बाद इसका गुस्सा मन में रखकर शितोले ने 5 मई 2023 की दोपहर 12 से शाम 5 बजे के दौरान शिकायतकर्ता जब पैदल जा रही थी उसे रोककर कहा कि मेरी गाडी में बैठो व कपडे उतारो. इस तरह की बात बोलकर छेडछाड की. शिकायतकर्ता ने अनुसूचित जाति की होने की जानकारी होने के बावजूद उसे शर्मिंदा करने वाला कारनामा किया.(Pune Crime News)
इस घटना को लेकर शिकायतकर्ता के पिता शितोळे से सवाल करने गए तो उन्हें भी शितोले ने धमकाया.
इसलिए विठ्ठल शितोले के खिलाफ छेड़छाड़ और एट्रोसिटी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Loni Kalbhor Police Station: A case of molestation,
atrocity filed against former sarpanch
- Pune Crime News | 50 लाख की रंगदारी मामले में चार लोग गिरफ्तार !
कंपनी मालिक को Whatsapp Call कर की थी ‘डिमांड’ - Enforcement Directorate (ED) | द सेवा विकास बैंक के भ्रष्टाचार मामले में
ईडी की बड़ी कार्रवाई, अमर मूलचंदानी, विवेक आरहाना सहित चार लोगों की 122.35
करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त - Pune Crime News | रिटायर सहायक पुलिस आयुक्त के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
- Nandurbar Police – SP PR Patil | पुलिस अधीक्षक पी. आर. पाटिल के कांसेप्ट से
नंदुरबार पुलिस द्वारा आयोजित जनता दरबार में 116 शिकायतों का निपटारा