Pune Crime News | लोणी कालभोर: बाइक को कट मारने को लेकर सवाल करने पर गिरोह ने कोयते से हमला कर जान लेने का किया प्रयास

Attempt to kill

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | बाइक से जाते वक्त कट मारने को लेकर सवाल करने पर चार लोगों के गिरोह ने युवक पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया.(Pune Crime News)

इस घटना को लेकर मनोज दिलीप मोरे (उम्र २४, नि. इंदिरानगर, कदम वाक बस्ती) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रथमेश अहिरे (नि. सिंद्राम मला, लोणी कालभोर), प्रणव भारत सिरसाठ (नि. कदमवाक बस्ती), अभिजीत अभिमन्यू आहेरकर (नि. लोणी कालभोर) और अभिषेक दत्तात्रय रामपुरे (नि. लोणी कालभोर) के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. यह घटना कदमवाक बस्ती के इंदिरानगर चौक में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और प्रथमेश अहिरे व प्रणव सिरसाठ
एक दूसरे को पहचानते है. आरोपियों ने शिकायतकर्ता की बाइक को कट मारा था.
इस पर शिकायतकर्ता ने पूछा कट क्यों मारा, इससे नाराज होकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्त पर कोयते से मारपीट कर उन्हें गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इसके बाद आसपास के परिसर में दहशत पैदा की. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उपनिरीक्षक गोरे मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune PMC News | सड़क पर खड़ी लावारिश वाहन तुरंत हटाए अन्यथा…, पुणे महापालिका का वाहन मालिकों को चेतावनी

Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust Pune | अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह,
अभिनेता शरद केलकर, IPS रवींद्र शिसवे, IPS कृष्ण प्रकाश, IAS डॉ. सागर डोईफोडे
के साथ कई मान्यवरों ने किए ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट’ के श्री के दर्शन, की आरती