पुणे के वारजे मालवाड़ी में चौंकाने वाली घटना ! जांच के लिए गई क्राइम ब्रांच के पुलिस पर जमा भीड़ दवारा जानलेवा हमला ; पुणे में डेढ़ सौ लोगों पर FIR दर्ज

nagpur-crime-news-young-man-beaten-to-death-by-police-beating-after-collision-with-police-van

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाईन – Pune Police | पुणे की पुलिस टीम (Pune Police Team) पर करीब सौ से डेढ़ सौ लोगों की भीड़ द्वारा हमला करने का चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जमी भीड़ ने पुलिस मुखविर की हत्या (Murder) का प्रयास करते हुए पुलिस की जबर्दस्त पिटाई कर दी। इस घटना को लेकर शहर में खलबली मच गई है। वारजे के म्हाडा कॉलोनी (Mhada Colony) में मंगलवार की रात यह घटना घटी है। लेकिन बुधवार को केस दर्ज किया गया।
pune crime news mob of 125 to 150 attack pune crime branch police
who went investigate case

इस मामले में पुलिस कर्मचारी श्रीकांत दगडे (Police Employee Shrikant Dagde) (उम्र 33 ) ने वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन (Warje Malwadi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के आधार पर सौ से डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीकांत दगडे क्राइम ब्रांच
(Srikant Dagde Crime Branch) के एंटी डिकयात एंड वेहिकल थीफ स्कवाड
(Anti Dickyat and Vehicle Thief Squad) में नियुक्त है।
वे अपने सहकर्मी ऋषिकेश कोलप के सेहत वारजे में पेट्रोलिंग (Patrolling) करने गये थे।
इसी दौरान मुखिबर से उन्हें जानकारी मिली कि अभिजीत खंडागले के पास देसी पिस्तौल है।
और वह अपने साथी के साथ मिलकर लूटपाट करने वाला है।
वह म्हाडा कॉलोनी के बिल्डिंग नंबर दो के चौथे फ्लोर में रहता है।
यह जानकारी उन्होंने सीनियर अधिकारियों को दी।

इसके बाद एक दोस्त को साथ लेकर मुखबिर और संबंधित पुलिस म्हाडा कॉलोनी गई। उन्होंने गाडी पार्क की। मुखबिर को लकर चौथे मंजिल पर गए। वहां अभिजीत के रूम का दरवाजा खटखटाया और महिला से अभिजीत को लेकर पूछताछ शुरू की। महिला ने बताया कि वह बाहर गया है। इस दौरन वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। इसे लेकर शिकायतकर्ता को संदेह हुआ। वह मुखबिर को लेकर नीचे आये। लेकिन बिल्डिंग के नीचे काफी भीड़ जमा हो गई थी। इसमें से कुछ लोगों ने मुखबिर से कहा कि तुम्हे देखता हूं तुम हमारे बारे में पुलिस को जानकारी देते ही। आज तुम्हे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद डंडे, पत्थर और सीमेंट के ब्लॉक से मुखबिर को मारने लगे।

उनके सिर में चोट लगने से खून बहने लगा। शिकायतकर्ता और मुखबिर ने जमा भीड़ को बताया कि हम पुलिस है। फिर भी कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद शिकायतकर्ता और मुखबिर भीड़ में फंस गए और उनके जबर्दस्त पिटाई हो गई। जमी भीड़ से किसी तरह मुखबिर को बाहर निकाला गया। उन्हें गंभीर चोट लगी होने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनसे जमी भीड़ के बारे में पूछा गया टी उन्होंने 27 लोगों की पहचान की। उन्होंने पुलिस को सबके नाम बताये। इस मामले में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है।इस पुरे मामले को लेकर वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच वारजे मालवाड़ी पुलिस कर रही है।

Web Titel : pune crime news mob of 125 to 150 attack pune crime branch police
who went investigate case

यह भी पढ़े |

Iqbal Kaskar: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में NCB ने की कार्रवाई

पति द्वारा मारपीट की तस्वीरें मायके भेज महिला ने की ख़ुदकुशी,  RTO अधिकारी गिरफ्तार