Pune Crime News | सिंहगढ़ रोड परिसर में नांदेड के 36 वर्षीय युवक की हत्या

Pune Crime News | Murder of a 36-year-old youth from Nanded in Sinhagad road area Haveli Police Station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | धारदार हथियार से सपासप हमला कर सिंहगढ़ रोड परिसर में नांदेड में रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक की हत्या करने की घटना सोमवार की सुबह सामने आई. इससे खलबली मच गई है.(Pune Crime News)

 

मृतक का नाम राहुल चंद्रकांत आटोले (36, नि. गोसावी बस्ती, नांदेड, ता. हवेली, जि. पुणे) है. हत्या की घटना की जानकारी मिलने के बाद हवेली पुलिस स्टेशन के अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की गई.

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सिंहगढ़ रोड परिसर के नांदेड के गोसावी बस्ती में रहने वाले राहुल चंद्रकांत आटोले अमरुद बेचते थे. सोमवार की सुबह परिसर के नागरिकों को सड़क के किनारे की झाड़ी में एक डेडबॉडी देखी. नागरिकों ने तुरंत हवेली पुलिस को इसकी जानकारी दी.(Pune Crime News)

 

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक सचिन वांगडे,
पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप शिंदे, पुलिस हवलदार अशोक तारू, पुलिस
नाईक संतोष भापकर, प्रवीण ताकवणे और राजेंद्र मुंडे घटनास्थल पर पहुंचे.
किसी ने अज्ञात वजह से धारदार हथियार से हमला कर शव को झाड़ी में डाले जाने की आशंका पुलिस ने जताई है.

आटोले की हत्या किसने और किस वजह से की यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल भेजा गया है. मामले की जांच हवेली पुलिस कर रही है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Murder of a 36-year-old youth from Nanded in Sinhagad
road area Haveli Police Station