पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नकली हार्पिक क्लीनर, लाइजोल, कोलीन व अन्य घरेलू वस्तुओं की बिक्री करने वाली जगहों पर पुणे पुलिस ने छापा मारकर पर्दाफाश किया है. इस मामले में समर्थ पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है. उनके पास से दो लाख रुपए कीमत का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई मंगलवार 16 जुलाई को नाना पेठ के तीन जगहों पर रात आठ से रात साढ़े 11 बजे के बीच हुई. (Pune Crime News)
इस मामले में साजिद असगर अली अंसारी (उम्र-34, नि. स्पाईन रोड, भोसरी) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार भरत वीरा रावरिया (उम्र-28, नि. दत्तनगर, आंबेगांव मूल नि. सई ता. रापर जि. कच्छ, गुजरात), हरेश परमा गामी (उम्र-38, नि.हिल विव सोसायटी, आंबेगांव), किशन दिनेश प्रजापति (उम्र-32, नि. नागनाथ पार, सदाशिव पेठ, पुणे) पर कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आईपी इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्टिव सर्विस कंपनी में रीजनल मैनेजर के तौर पर काम करते है. उनकी कंपनी को क्लारइंट कंपनी से डेटॉल, वीट, डुरेक्स, हार्पिक, लाइजोल व कोलीन जैसे माल का नकली उत्पादन करने व बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है.
नाना पेठ के राजल ट्रेडिंग कंपनी, गामी एंटरप्राइजेज और प्रीमियम एंटरप्राइजेज में नकली हार्पिक, लाइजोल, कोलीन व अन्य घरेलू सामान की बिक्री होने की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस उपायुक्त से इसकी शिकायत की. पुलिस आयुक्त ने समर्थ पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया. समर्थ पुलिस ने नाना पेठ के तीन दुकानों पर छापा मारकर नकली हार्पिक, लाइजोल, कोलीन व अन्य घरेलू सामान सहित कुल 1 लाख 97 हजार रुपए का माल जब्त किया. समर्थ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Hadapsar Pune Crime News | पुणे: घर में घुसकर महिला के सामने अश्लील हावभाव, युवक गिरफ्तार
Pune Crime Branch News | पुणे : मकोका मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply