Pune Crime News | पुणे शहर के जोन-2 की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने एक ही वक्‍त में 12 अपराधियों को किया तडीपार (सीमा पार)

Pune Crime News | Pune City Zone-2 Deputy Commissioner of Police Smartana Patil simultaneously tadipar (deportation) of 12 criminals

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के जोन-2 की पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन, सहकानगर पुलिस स्टेशन, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन, लष्कर पुलिस स्टेशन और बंडगार्डन पुलिस स्टेशन की सीमा के 12 अपराधियों को तड़ीपार किया है.( Pune Crime News)

हत्‍या के प्रयास, डाका, रंगदारी, छेडछाड, डाका डालने की तैयारी, दंगा, सरकारी काम में बाधा पैदा करने, संक्रामक रोग फैलाने का प्रयास करने, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक साजिश, जख्‍मी करने, लूटपाट, गैर कानूनी रूप से हथियार रखने, जुआ जैसे गंभीर दर्ज मामले के रिकॉर्ड सक्रिय अपराधियों पर कानून का दबाव और लगाम लगाने के लिए जोन-2 की सीमा के सभी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों ने पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल को तड़ीपार का प्रस्ताव भेजा था. उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने प्रस्ताव की तत्काल जांच पूरी कर 12 अपराधियों को एक ही वक्‍त में पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड आयुक्तालय व पुणे जिले से तड़ीपार कर दिया है.( Pune Crime News)

तडीपार किए गए आरोपियों में स्वारगेट पुलिस स्टेशन की सीमा के सूरज ताज मोहम्मद सिद्दीकी(20, नि. औद्योगिक कॉलोनी, गुलटेकडी, पुणे), सहकार नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के विवेक बाबूराव चोरगे (23, नि. घर नं. 262, वृदांवन बिल्डिंग के पास, प्रेमचंद सोसायटी, बालाजीनगर, धनकवडी, पुणे), धीरज रंगनाथ आरडे (25, नि. तलजाई कॉलोनी, पद्मावती, पुणे), गणेश सुनील मोरे (26, नि. संभाजीनगर, धनकवडी, पुणे), किरण वामन जगताप (25, नि. तलजाई कॉलोनी, पद्मावती), भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा के तानाजी राजाभाऊ जाधव (38, नि. आयप्पा मंदिर के पास, संतोषनगर, कात्रज),

प्रदीप रामा जाधव (29, नि. जांभुलवाडी रोड, कात्रज), गणेश विजय भंडलकर (21, नि. संतोषनगर, कात्रज),
कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन की सीमा के आदित्य उर्फ दिनेश युवराज ओव्हाल
(22, नि. संत गाडगे महाराज कॉलोनी,कोरेगांव पार्क, पुणे), सागर कल्याण माने (30, नि. कोरेगांव पार्क),
लष्कर पुलिस स्टेशन की सीमा के आरबाज हसन कुरैशी (23, नि. जाफरीन लेन,
अल कुरैशी होटल के पीछे, पुणे) और बंडगार्डन पुलिस स्टेशन की सीमा के रोहन उर्फ मच्छी मल्लेश तुपघर
(23, नि. भीमटोला व नवरत्न तरूण मित्र मंडल के पास, 13 ताडीवाला रोड, पुणे) का नाम शामिल है.( Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार पाटिल के मार्गदर्शन में की गई. जोन-2 की सीमा के
पुलिस रिकॉर्ड में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की ठोस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
करने की बात पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने कही है.

 

 

Web Title :  Pune Crime News | Pune City Zone-2 Deputy Commissioner of Police Smartana Patil simultaneously
tadipar (deportation) of 12 criminals