पुणे क्राइम न्यूज : कोथरुड पुलिस स्टेशन –अतिक्रमण निरीक्षक ने रिश्तेदारों के नाम पर हासिल किया फेरीवाला लाइसेंस

Pune Crime News | Pune Crime News : Kothrud Police Station – Fairly encroachment inspectors obtained hawker licenses in the name of relatives

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे महानगरपालिका के अतिक्रमण निरीक्षक के तौर पर काम करते हुए अपने राशन कार्ड पर निवासियों के नाम डालकर उनके नाम से फेरीवाला लाइसेंस प्राप्त करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में महानगरपालिका अधिकारी महेश मारणे ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अतिक्रमण निरीक्षक कैलाश विठ्ठल भिंगारे (उम्र 59, नि. रामबाग कॉलोनी, पौड रोड, कोथरुड) के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना कोथरुड बावधन क्षेत्रीय कार्यालय के अतिक्रमण विभाग में 2014 से 31 मार्च 2023 के दौरान हुई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश भिंगारे अतिक्रमण निरीक्षक होते
हुए खुद के आर्थिक फायदे के लिए उनके परिजनों के पुणे में नहीं रहने के
बावजूद खुद के नाम के राशन कार्ड में रिश्तेदारों के नाम डाले.
आवेदन में आवेदनकर्ताओं के फोटो न लगाकर अन्य लोगों के फोटो लगाकर झूठा एफिडेविट जमा किया.
इसके आधार पर फेरीवाला लाइसेंस प्राप्त किया. इसका इस्तेमाल कर खुद का आर्थिक फायदा प्राप्त कर
लाइसेंस को पुणे मनपा में जमा किया. इस मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर पांढरे कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Crime News : Kothrud Police Station – Fairly encroachment inspectors obtained hawker licenses in the name of relatives

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे महानगरपालिका : शहर में जल्‍द सप्ताह में एक दिन पानी कटौती ! अल निनो के मद्देनजर मनपा की तैयारी शुरू

अमृता फडणवीस के उस बयान पर अजीत पवार की प्रतिक्रिया, कहा – ‘मुझे अगर कोई …’