पुणे-लोहगांव क्राइम न्यूज : विमान नगर पोलिस स्टेशन – जान से मारने की धमकी देकर 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | जान से मारने की धमकी देकर 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में विमाननगर पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. यह घटना लोहगांव परिसर में 5 अप्रैल 2023 में हुई. इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने विमाननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम संदीप चंदू पासी (20) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार कुकर्मी संदीप पासी ने शिकायतकर्ता की बेटी से दोस्ती की. उसने शिकायतकर्ता और उसके पति के दूसरे शहर जाने पर इसका फायदा उठाते हुए बालकोनी से उसके घर में प्रवेश किया. उनकी 13 वर्षीय बेटी को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी ने एक अन्य 11 वर्षीय लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उसके अंग और
गुप्तांग पर हाथ फिराया. इस मामले में किसी को कुछ बताने पर मार डालने की धमकी संदीप ने दी.
विमाननगर पुलिस ने संदीप पासी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच महिल पुलिस सब इंस्पेक्टर चौधरी कर रही है.
Web Title :- Pune-Lohegaon Crime News : Vimannagar Police Station – 13-year-old girl sexually assaulted by threatening to kill her
Pune Mandai Shop Rent Hiked | मंडी के गालों के लिए 32 रुपए की बजाए साढ़े आठ सौ किराया