Pune Crime News | पुणे : धमकी देकर बलात्कार करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पहचान के युवक द्वारा महिला को धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है. इस मामले में समर्थ पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम संतोष मारुती जायभाय (उम्र 3२, नि. कोलते पाटिल टॉवर, मारुंजी, हिंजवडी) है. इस मामले में एक 3० वर्षीय महिला ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime News )
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी की आपस में पहचान है. आरोपी ने अपने घर में शिकायतकर्ता की सहमति के बिना, इच्छा के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद १3 अगस्त को उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने और खुद का जीवन भी खराब करने की धमकी दी. इसे लेकर शिकायतकर्ता ने अब पुलिस से शिकायत की है.
इसके आधार पर पुलिस ने संतोष जायभाय को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल मामले की जांच कर रहे है.