Pune Crime News | राजस्थान के दो ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादी पुणे में गिरफ्तार, प्रत्येक पर 5 लाख का था इनाम; पुणे पुलिस विभाग के दो कर्मचारी बने ‘हीरो’
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे पुलिस ने मंगलवार की सुबह दो संदिग्धों को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कब्जे में लिए गए दोनों के मोस्ट वांटेड आतंकवादी होने की जानकारी सामने आई है. इन दोनों पर एनआयए (NIA) ने 5-5 लाख का इनाम घोषित किया था. पिछले डेढ़ वर्ष से पुलिस इन्हें ढूंढ रही थी. लेकिन उन्हें पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल रही थी. आखिरकार पुणे पुलिस ने इन दोनों को कोथरुड भाग से गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में हीरो साबित हुए कोथरुड पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी प्रदीप चव्हाण और अमोल शरद नजन.( Pune Crime News)
पुणे शहर में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे है. शहर के कई भागों में कोयता गैंग और वाहनों में तोड़फोड़ करने की घटनाएं हो रही है. इसके कारण नागरिकों में दहशत है. इसे देखते हुए पुलिस की तरफ से कांबिंग ऑपरेशन चलाकर अपराधियों की तलाशी ली जा रही है. मंगलवार की सुबह कोथरुड पुलिस स्टेशन के कर्मचारी गश्त लगा रहे थे. इसी दौरान कोथरुड के बधाई चौक में बाइक चोरी करते तीन युवक नजर आए.( Pune Crime News)
इस दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मचारी प्रदीप चव्हाण और अमोल शरद नजन ने तीनों को पकड़ा. लेकिन उनमें से एक भागने में सफल रहा. चव्हाण और नजन ने दोनों को पकड़कर रखा और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर आए. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहमद यूनुस साकी व इमरान खान है.( Pune Crime News)
पुलिस ने उनसे पूछताछ की. लेकिन उन्होंने पुलिस को उल्टे सीधे जवाब दिए. इसके बाद पुलिस ने जब अपनी खाकी वर्दी का रौब दिखाया तो उन्होंने पुलिस को सही जानकारी दी. उनसे मिली जानकारी के अनुसार दोनों राजस्थान के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी होने की जानकारी सामने आई. इस मामले में पुणे पुलिस ने एनआयए और अन्य जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. उनसे फिलहाल पूछताछ जारी है.( Pune Crime News)
पुणे पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आतंकवादी संगठन इसिस के सुफा संगठन के सदस्य
होने का संदेह है. मार्च 2022 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से पुलिस ने तीन लोगों को
कब्जे में लिया था और उनसे बम बनाने का सामान जब्त किया था. उस वक्त तीनों से
बम बनाने के लिए लगने वाला पाउडर व अन्य सामान पुलिस ने जब्त किया था.
इसके बाद इस मामले में आगे की जांच के लिए एनआईए को सौंप दिया गया था.
एनआयए द्वारा की गई जांच में युनूस साकी और इमरान खान का नाम सामने आया था.
इसी मामले में ये दोनों एनआयए के मोस्ट वांटेड आरोपियों की लिस्ट में थे.
इन दोनों में से प्रत्येक पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गई थी.
आरोपी पिछले कुछ दिनों से कोंढवा परिसर में रह रहे थे. वे लगातार कोथरुड आना जाना करते थे.
पुणे पुलिस विभाग के पुलिस कर्मचारी चव्हाण और नजन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को कब्जे में लिया.
उनकी इस कार्रवाई की वरिष्ठों द्वारा प्रशंसा की जा रही है.
लेकिन दूसरी तरफ पुणे आतंकवादी क्यों पुणे आए थे.
उनका मकसद क्या था और उनका तीसरा साथी कहा फरार हो गया. इसकी जांच पुलिस कर रही है.
पुणे में आतंकवादी होने की जानकारी पुलिस को कैसे नहीं मिली. यह चर्चा नागरिकों में हो रही है.
Web Title : Pune Crime News | Pune Police arrests 2 fugitive terrorists who have been given a reward of Rs 5 lakh each by NIA