Pune Crime News | कोयता विक्रेताओं पर आफत ! भोर आली के दुकान से 105 कोयता जब्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर में कोयता का इस्तेमाल कर सड़क पर दहशत पैदा करने, लूटपाट करने की घटना बढ़ने से कोयता हथियार कुख्यात हो गया है. अपराधियों को रोकने के भाग के तौर पर अब पुलिस ने कोयता विक्रेताओं पर अपनी नजर टेंडी कर दी है. भोर आली के एक दुकान पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा. दुकान से नये बेचने के लिए आए 105 कोयते को जब्त कर लिया गया है. (Pune Crime News)
अपने क्षेत्र में भाईगिरी करने के लिए कई नाबालिग लड़के, युवा कोयता का इस्तेमाल कर दहशत पैदा कर रहे है. बीच सड़क पर भीड़भाड़ के वक्त कोयता से आने जाने वालों पर हमला करने की घटनाएं बढ़ गई है. दुकानदारों को कोयता का डर दिखाकर एक्सटॉर्शन मांगने का मामला काफी बढ़ गया है. इन सभा अपराधों में कोयता प्रमुख हथियार के तौर पर इस्तेमाल होता नजर आ रहा है.
विरोधी पक्ष नेता अजीत पवार ने विधानसभा में पुणे के कोयता गैंग का मुद्दा उठाया था.
इसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मुहिम शुरू की है.
इसके एक भाग के रुप में अपराधियों के हाथ में कोयता नहीं लगे इसलिए इसकी बिक्री करने
वाले दुकानदारों पर छापा मारकर 105 कोयता जब्त किया गया है.
Web Title :- Pune Crime News | Pune Police Crime Branch Seized Koyta Weapons Bhori Ali Faraskhana Police Station Limits
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट