Pune Crime News | निजी साहूकार के कारनामे से पुणे सहमा ! पति के सामने महिला से दुष्कर्म ; हडपसर परिसर की घटना

Pune Crime News | pune was shaken by the actions of a private moneylender rape of a woman in front of her husband incidents in hadapsar area

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | उधार दी गई रकम वापस नहीं करने पर निजी साहूकार ने पति को चाकू से डराकर उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया. इसका मोबाइल पर वीडियो बना लिया. इसके बाद उसके इंकार करने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में हडपसर पुलिस ने इम्तियाज हशीम शेख (उम्र ४७, नि. सुरक्षानगर, म्हाडा कॉलोनी, हडपसर) को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक 3४ वर्षीय महिला ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना फरवरी २०२3 में हुई थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता के पति ने इम्तियाज शेख से उधारी में पैसे लिए थे. यह पैसे शिकायतकर्ता के पति वापस नहीं कर सके. इस वजह से शेख ने फरवरी में शिकायतकर्ता व उनके पति को जान से मारने की धमकी दी. उन्हें सुरक्षानगर के म्हाडा कॉलोनी में बुलाया.

वहां पति के सामने बिठाकर चाकू से डराया. जान से मारने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता से दुष्कर्म किया. इसका मोबाइल पर वीडियो भी बना लिया.
इस घटना के बाद वह शिकायतकर्ता को बार बार बुलाने लगा.
शिकायतकर्ता ने जाने से इंकार कर दिया.
इसके बाद उसने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसकी जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने इम्तियाज शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र शेलके मामले की जांच कर रहे है.

Web Title : Pune Crime News | pune was shaken by the actions of a private
moneylender rape of a woman in front of her husband incidents in hadapsar area

पुणे मे सहायक पुलिस आयुक्त ने की पत्नी और भतीजे की हत्या;
अमरावती ACP ने पुणे के बाणेर-बालेवाडी परिसर में की आत्महत्या