शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में युवक पर केस दर्ज

Pune Crime News | Rape of young woman on the lure of marriage, crime against youth in Vishrantwadi police station

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में एक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में प्रियांक दिलीप तुकरिया (34, नि. फ्लैट नं. 401, वैलशिया अपार्टमेंट, बाणेर-पाषाण लिंक रोड, पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में एक 34 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है.

 

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती और प्रियांक एक दूसरे को पहचानते है. अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2022 के दौरान प्रियांक दिलीप तुकारिया ने पीड़ित युवती को शादी का झांसा देकर उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद आरोपी ने युवती के साथ शादी नहीं की.

 

शादी को लेकर पूछने पर उसने पीड़ित युवती के साथ गाली गलौज कर
उसका जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी.
इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी.
उसके बाद शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर विश्रांतवाडी पुलिस ने धारा 376, 376/2एन, 417, 504, 506 के
तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर मगदूम कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Rape of young woman on the lure of marriage, crime against youth in Vishrantwadi police station

 

 

इसे भी पढ़ें

 

चौथा ‘एस. बालन लीग’ चैम्पियनशिप टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! हेज एंड सैचे, हेमंत पाटिल क्रिकेट एकेडमी टीम नाकआउट राउंड में

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !

Giorgia Andriani | क्या? जॉर्जिया एंड्रिआनी ने पहले ही कर लिया है अपना साउथ डेब्यू- पढ़िए उसके बारेमें अभी !