Pune Crime News | पुणे विद्यार्थी गृह के रिटायर्ड कार्याध्यक्ष रामचंद्र शेटे के साथ दो लोगों पर केस दर्ज ! कौंसिल की फर्जी सभा दिखाकर रिपोर्ट के जरिए संस्था को कब्जे में लिया
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नाशिक के तलेगांव अंजनेरी में कौंसिल सभा की बैठक दिखाकर उसकी फर्जी रिपोर्ट तैयार कर इस संदर्भ में नियुक्ति को लेकर झूठी व फर्जी बदलाव करने के मामले में रिटायर्ड कार्याध्यक्ष के साथ दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है. रिटायर्ड रामचंद्र लक्ष्मण शेटे (उम्र ७४, लि. चिंतामणीनगर, बिबवेवाडी) और वरुण संजय दिवाडकर (उम्र 3२, नि. नारायण पेठ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News )
इसे लेकर राजेंद्र विठ्ठल बोर्हाडे (उम्र ५५, नि. बेस्ट राजदूत सोसायटी, घाटकोपर पूर्व, मुंबई) ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना धर्मादाय उपायुक्त कार्यालय व पुणे विद्यार्थी गृह में ७ दिसंबर २०२3 को हुई.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुणे विद्यार्थी गृह संस्था के रिटायर्ड कार्याध्यक्ष रामचंद्र शेटे ने नाशिक के तलेगांव अंजनेरी में कौंसिल सभा होना दिखाया. वहां एक फर्जी रिपोर्ट तैयार की. इस संदर्भ में वरुण दिवाडकर का पुणे विद्यार्थी मंडल में नियुक्ति को लेकर झूठी व फर्जी १५ बदलाव वाले आवेदन और संस्थागत नियम व संविधान में बदलाव के संदर्भ में २ बदलाव आवेदन एड्. डी़ डी़ शाह व विशाल कुंभारकर के जरिए धर्मादाय उपायुक्त कार्यालय में पेश किया.
इस आवेदन में बदलाव को लेकर पुणे विद्यार्थी गृह संस्था को गलत तरीके से कब्जे में लेकर आर्थिक लाभ के लिए ठगी की है. पुलिस उपनिरीक्षक फडतरे मामले की जांच कर रहे है.