Pune Crime News | देवी को तोरण अर्पित करने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला, सेनापति बापट रोड की घटना; 11 लोगों पर FIR, 2 शातिर गिरफ्तार

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | चतु:श्रृंगी देवी को तोरण अर्पित करने के लिए गए युवक की पुराने विवाद को लेकर 11 लोगों के गिरोह ने बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही धारदार हथियार से सिर पर हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. यह घटना रविवार 22 अक्टूबर को सेनापति बापट रोड के चतु:श्रृंगी देवी के मंदिर के पास हुई. इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.(Pune Crime News)
इस मामले में अनिकेत आशीष ननावरे (उम्र-19, नि. सुरती मोहल्ला, खडकी) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अनिकेत चांदणे (उम्र-21) प्रज्योत उर्फ मोन्या उमाले (उम्र-22), हर्षद चांदणे (उम्र-20), प्रतीक फालके (उम्र-22), यश उर्फ मोन्या गोपनारायण (उम्र-20) आयुष उर्फ बंट्या लांडगे (उम्र-19), पापु उर्फ प्रणय गोगले (उम्र-19), ऋषि बिवाल उर्फ खोड (उम्र-19) के साथ अन्य तीन साथियों (सभी नि. महादेववाडी, खडकी बाजार, पुणे) के खिलाफ 307,323,141,143,144,147,148,149, के साथ महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. जबकि यश उर्फ मोन्या गोपनारायण और ऋषि बिवाल उर्फ खोड को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है.(Pune Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अनिकेत ननावरे अपने मामा विजय तायडे और बस्ती के लड़के चतु:श्रृंगी देवी को तोरण अर्पित करने गए थे. तोरण अर्पित कर वापस घर आ रहे थे तभी मंदिर के पास उसके बस्ती में रहने वाले आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर अनिकेत को लात घूसों से मारा. जबकि मोन्या उबाले ने कहा कि ‘तुम्हारा मर्डर करता हूं’ यह कहकर धारदार हथियार से अनिकेत के सिर पर हमला किया.
इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इसके बाद आरोपियों ने हथियार लहराते हुए कहा
‘कोई बीच में आया तो उसे भी मार डालेंगे.
इस तरह की धमकी देकर परिसर में दहशत पैदा कर चले गए.
घटना की जानकारी मिलते ही चतु:श्रृंगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
मामले की जांच दो दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | स्वामी समर्थ मंदिर में पैसे से भरी दानपेटी तोड़कर रकम की चोरी, मांजरी की घटना