Pune Crime News | लोणीकंद परिसर के मनोरा होटल में ‘सेक्स रैकेट’का पर्दाफाश; बांगलादेशी युवती सहित 6 लोग मुक्त कराए गए, दो मैनेजर गिरफ्तार

Sex racket

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | युवतियों को पैसों का लालच देकर उनसे देह व्यापार कराने वाले लोणीकंद के होटल मनोरा में सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छापा मारा. यहां से छह लड़कियों को मुक्त कराकर दो मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार मैनेजरों के नाम प्रज्योत हिरीआण्णा हेगडे (उम्र २७, नि. पेरणे फाटा) और गिरीश श्याम शेट्टी (उम्र २९, रा. पेरणे फाटा) है. यह घटना लोणीकंद के होटल मनोरा में हो रही थी. यहां से २० वर्षीय बंगलादेशी युवती के साथ हिंजवडी, कोलकत्ता की ६ युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था.(Pune Crime News)

इस मामले में सामाजिक सुरक्षा विभाग की रेश्मा कंक ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल मनोरा में देह व्यापार कराए जाने की जानकारी फ्रीडम फर्म के सदस्यों को मिली थी. इसके अनुसार सामाजिक सुरक्षा विभाग ने यहां फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि कराई. इसके बाद यहां छापा मारा गया. इस होटल में ६ युवतियों से देह व्यापार कराते हुए पाया गया. मैनेजर ग्राहकों से डेढ़ हजार रुपए लेता था. इनमें से एक हजार रुपए में दोनों बांटकर पांच सौ रुपए युवतियों को दिए जाने की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने दोनों मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, क्राइम ब्रांच के
अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, एपीआई अश्विनी पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे,
एपीआई राजेश मालेगावे, पुलिस हवलदार अजय राणे, राजेंद्र कुमावत, बाबा कर्पे, पुलिस नाईक कांबले,
पुलिस कांस्टेबल सागर केकाण, तुषार भिवरकर, अमेय रसाल, अमित जमदाडे, संदीप कोलगे, किशार भुजबल, ओंकार कुंभार, इरफान पठान और महिला पुलिसकर्मी रेश्मा कंक की टीम ने की है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास

वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’

Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश