Pune Crime News | शॉकिंग! मेफेयर सोसायटी के पास महिला की हत्‍या का खुलासा, कोंढवा के दो नाबालिग कस्‍टडी में

Pune Crime News | Shocking! It is revealed that a woman was murdered near Mayfair Society, two minors from Kondhwa are detained

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कोंढवा के मेफेयर इलिगंझा सोसायटी के पास खाली प्‍लॉट में नग्‍न अवस्‍था में मिली महिला की हत्‍या का पर्दाफाश करने में कोंढवा पुलिस को कामयाबी मिली है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को कब्‍जे में लिया है. उनके द्वारा महिला के साथ अप्राकृतिक दुष्‍कर्म करने की जानकारी सामने आई है. इस महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेफेयर इलिगंझा सोसायटी के सामने स्‍थित साईं मंदिर से सटे प्‍लॉट में झाडियों के बीच एक महिला का शव मिला था. उसकी पहचान नहीं हो पाए इसलिए उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया था. इस मामले की जांच करने के दौरान शिवनेरीनगर के दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने संदेह के आधार पर कस्‍टडी में लिया है. उनसे पूछताछ करने पर यह सारा मामला सामने आया. कोंढवा में यही पर एक महिला व एक पुरुष फुटपाथ के कटटया पर शराब पीने बैठे थे.

इसी दौरान दोनों लड़के बीयर पीने वहां गए थे. झाड़ियों में वे बैठकर बीयर पी रहे थे. इसी दौरान महिला दोनों के पास आई.
इसी दौरान इनमें से एक ने महिला के साथ अप्राकृतिक दुष्‍कर्म किया.
इसका विरोध करने पर उनके बीच विवाद हो गया.
इस दौरान दोनों नाबालिग ने महिला के मुंह पर पत्‍थर मारकर उसकी हत्‍या कर फरार हो गए थे.
पुलिस ने दोनों को कस्‍टडी में ले लिया है. पुलिस इंस्‍पेक्‍टर मोगले मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Shocking! It is revealed that a woman was murdered near Mayfair Society, two minors from Kondhwa are detained

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट