Pune Crime News | शॉकिंग! हनीट्रैप में फंसाकर लूटने वाले गिरोह में पुणे पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक शामिल
पुणे : पोलीसनामा ऑनलाइन –Pune Crime News | हनीट्रैप में फंसाकर एक सीनियर सिटीजन को लूटने वाले गिरोह में पुणे पुलिस विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक के शामिल होने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. विश्रामबाग पुलिस स्टेशन से संबंधित उपनिरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. लेकिन केस दर्ज होते ही उपनिरीक्षक फरार हो गए है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक काशीनाथ मारुती उभे ( उम्र 55 ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हनीट्रैप में फंसे सीनियर सिटीजन को लूटने के मामले में विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में अवंतिका सचिन सोनवणे ( उम्र- 35), पूनम संजय पाटिल ( उम्र- 40), आरती संजय गायकवाड ( उम्र- 58, तीनों नि. कोथरुड ) को गिरफ्तार किया गया है. पूनम पाटिल के खिलाफ कोल्हापुर के शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में भी एक डॉक्टर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज किया गया था. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
इस गिरोह पर कईयों को हनीट्रैप ( मोहजाल ) में फंसाकर लूटे जाने का संदेह है. इस दृष्टि से जांच की जा रही है. कोथरूड भाग के एक सीनियर सिटीजन को मोहजाल में फंसाकर महिला एक होटल में लेकर गई थी. इसके बाद पुलिस और महिला अधिकार आयोग की सदस्य बताकर सीनियर सिटीजन से मारपीट की गई.
बलात्कार के झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी. उनके पास से 20 हजार कैश, मोबाइल छीन लिया. 29 जुलाई को लक्ष्मी रोड के एक होटल में यह घटना हुई थी. इस मामले में तीन महिलाओं के साथ चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मनोज बरुरे ने शुरू की. लक्ष्मी रोड के होटल में महिला ने आधार कार्ड दिया था. पुलिस ने जांच कर अवंतिका सोनवणे के साथ पूनम पाटिल, आरती गायकवाड को हिरासत में लिया. सीसीटीवी फुटेज में एक कार मिला है. यह कार मुलशी के एक के नाम होने की जानकारी मिली है. जांच में कार का इस्तेमाल पुलिस उपनिरीक्षक काशीनाथ उभे के करने का पता चला है. उभे के इस साजिश में शामिल होने की जानकारी शामिल है. होटल के कमरे में महिला अधिकार आयोग की सदस्य होने की बात कहकर प्रवेश करने वाले महिला के साथ उभे के साथ होने की जानकारी सामने आई है.
Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना