Pune Crime News | सिंहगढ़ रोड पुलिस ने हथियार बेचने आए आरोपी को किया गिरफ्तार , पिस्तौल के साथ कारतूस जब्त

Pune Crime News | Sinhagad Road Police Arrest Vaibhav Vijay Walhekar Near Narhe Hotel Grand View Inn

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पिस्तौल बेचने के लिए आए एक युवक को सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों व पुलिस कांस्टेबल ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस सहित कुल 30 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)

गिरफ्तार आरोपी का नाम वैभव विजय वाल्हेकर (29, धंधा – चाय की टपरी, रा. मु.पो. कामथडी, ता. भोर, जि. पुणे) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी पुलिस रिकॉर्ड के आरोपी और संदिग्धों की तलाशी लेने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल अमोल तांबे और माने को एक व्यक्ति के पिस्तौल बेचने के लिए नर्हे के ग्रांड व्यू होटल के पास आने की जानकारी मिली. मिली जानकारी की पुष्टि की गई.(Pune Crime News)

पुलिस ने परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान पिस्तौल बेचने आया वैभव वाल्हेकर नजर बचाकर भागने की फिराक में था. पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास पिस्तौल और कारतूस मिला. पुलिस ने उसके पास से 30 हजार 500 रूपए का हथियार जब्त किया है. उसके खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त सुहेश शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र गलांडे,
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय महाजन, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) जयंत राजुरकर के मार्गदर्शन में
सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल यादव, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मोकाशी, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र आहिरे,
अमोल तांबे, कुंभार और माने की टीम ने की.

 

Web Title :  Pune Crime News | Sinhagad Road Police Arrest Vaibhav Vijay Walhekar Near Narhe Hotel Grand View Inn