Pune Crime News | सोलापुर के तथाकथित बलात्कारी पत्रकार ने पुणे के व्यावसायी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी; क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पाटस टोल नाका के पास फायरिंग, महेश हनमे व दिनेश हनमे गिरफ्तार

 Pune Crime News | So-called rapist journalist from Solapur demands Rs 5 crore extortion from businessman in Pune; Crime branch police firing near Patas toll gate, Mahesh Hanme and Dinesh Hanme arrested

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे के खराडी के इन ऑन आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर का बिजनेस करने वाले से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने की घटना गुरुवार 18 मई की शाम 4 बजे पाटस टोल नाका के पास हुई. इस मामले में पुलिस द्वारा फायरिंग कर दो तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए महेश हनमे के खिलाफ सोलापुर में दुष्कर्म का केस दर्ज होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए रंगदारी मांगने वालों पर फायरिंग कर दी. यह गोली आरोपियों की गाड़ी के पिछले चक्के पर लगी. आरोपी के तथाकथित पत्रकार होने की जानकारी मिली है. महेश हनमे के खिलाफ सोलापुर में दुष्कर्म का केस दर्ज होने की जानकारी सामने आई है.(Pune Crime News)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अगस्त 2022 से खराडी के इन ऑन आईटी पार्क के सॉफ्टवेयर व्यवसायी से रंगदारी मांग रहे थे. उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. अब तक व्यवसायी ने उन्हें 3 लाख 80 हजार रुपए दिए है. इस बीच हनमे उनसे समय समय पर पैसों की मांग करता था. महेश सौदागर हनमे खुद को पत्रकार बताता था. उसने शिकायतकर्ता की बदनामी करने के मकसद से अलग अलग झूठी खबरें तैयार कर उन खबरों को व्हाट्सअप पर विभिन्न् लोगों को भेजकर पुलिस केस दर्ज कराने की धमकी दी थी.(Pune Crime News)

इस बीच महेश हनमे ने व्यवसायी को धमकी दी थी कि आज किसी भी स्थिति में 50 लाख रुपए चाहिए. इसके लिए उन्होंने व्यवसायी को सोलापुर जिले के मोहोल के होटल स्वराज में बुलाया था. व्यवसायी ने इसकी जानकारी क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस अधिकारी को दी थी.

 

इसके बाद पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर आयुक्त रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रताप मानकर, पुलिस उपनिरीक्षक श्रीकांत चव्हाण और अन्य पुलिस कांस्टेबल आरोपियों को पकड़ने गुरूवार को मोहोल के लिए रवाना हुए.

 

पुलिस के पीछे पड़े होने की भनक आरोपियों को लग गई.
पाटस टोल नाका के पास पुलिस पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पुलिस पर
गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर जान से मारने का प्रयास किया.
इस बीच पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीकांत चव्हाण ने सतर्कता के तौर पर आरोपियों पर फायरिंग कर दी.
गोली आरोपियों के गाड़ी के पीछे के चक्के पर लगी.
पुलिस ने उनका पीछा कर महेश सौदागर हनमे और दिनेश हनमे को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना से खलबली मच गई है.

 

Web Title : Pune Crime News | So-called rapist journalist from Solapur demands Rs 5 crore extortion from businessman in Pune;
Crime branch police firing near Patas toll gate, Mahesh Hanme and Dinesh Hanme arrested