Pune Crime News | नाबालिग लडकी से बलात्कार करने वाले कुकर्मी ने नाबालिग लडके के साथ किया अप्राकृतिक दुष्कर्म
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नाबालिग लडकी से बलात्कार करने वाले कुकर्मी द्वारा प्रादेशिक मनोरुग्णालय में उपचार के लिए भर्ती एक 16 वर्षीय लड़के के साथ अप्राकृतिक दुराचार करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मनोरुग्णालय की सिस्टर व 4 गार्ड द्वारा लडके को बेहोशी का इंजेक्शन देने का खुलासा हुआ है.(Pune Crime News )
इस मामले में येरवडा पुलिस ने अनिकेत गोखले (उम्र 25, नि. मनोरुग्णालय, येरवडा) और अज्ञात सिस्टर व 4 गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना येरवडा के प्रादेशिक मनोरुग्णालय में 30 मई 2023 से 26 जून 2023 के दौरान हुई है.(Pune Crime News )
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास मामले में एक 16 वर्षीय लडके को खेड पुलिस ने येरवडा बाल निरीक्षण गृह में रखा था. यहां से उसे मनोरुग्णालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. यहां पर नाबालिग लडकी से दुष्कर्म करने वाले अनिकेत गोखले का भी उपचार चल रहा था. उसने इस 16 वर्षीय लड़के के साथ बार बार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया. उपचार के बाद इस लडके को छोड दिया गया. इसके बाद उसकी मां ने स्कूल में उसका एडमिशन कराने के लिए कोल्हापुर लेकर गई. यहां पर वह अपनी बाई हाथ में दर्द होने की शिकायत करने लगा.(Pune Crime News )
इसलिए उसे डॉक्टर को दिखाया गया. डॉक्टर ने हाथ का एक्सरे निकाला तो
उसके हाथ में 18 जगहों पर सुई जैसा कुछ लगाया हुआ नजर आया.
प्रादेशिक मनोरुग्णालय की सिस्टर व 4 गार्ड द्वारा उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिए
जाने से उसके हाथ में दर्द होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.
पुलिस उपनिरीक्षक गाताडे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | The murderer who raped the minor girl committed unnatural torture on the minor boy