Pune Crime News | कामगारों ने चुराया 21 तोला सोने का गहना, फरासखाना पुलिस ने 13 लाख का माल किया जब्त

Faraskhana-Pune-Police-News

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | हॉलमार्क के लिए अलग अलग दुकानों से आए 13 लाख 49 हजार रुपए का 21 तोला सोने का गहना चुराने वाले गिरोह को फरासखाना पुलिस ने केवल 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी का माल जब्त किया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी दुकान में काम करने वाले कामगार है. यह घटना बुधवार 1 मई की सुबह साढ़े पांच बजे गणेश पेठ के न्यू त्रिशूल हॉलमार्किंग सेंटर दुकान में हुई थी. (Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने लकी दत्तात्रय मोहिते (उम्र-19, नि. रेताल वेश चौक, वांगी, सांगली), सचिन मोहन दडस (उम्र-24, नि. मु.पो. उबरगांव ता. आटपाडी, जि. सांगली), विशाल भागवत गोसावी (उम्र-21, नि. मु.पो. सराटी ता. इंदापुर), अतुल दत्तात्रय क्षीरसागर (उम्र-29,नि. मालीनगर, ता. मालशिरस, जि. सोलापुर), सूरज भगवान महाजन (उम्र-27, नि. संग्रामनगर, ता. मालशिरस जि. सोलापुर) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सुलभा सुरेश माने (उम्र-48, नि. शनिवार पेठ, पुणे) ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता के न्य त्रिशूल हॉलमार्किंग सेंटर में शहर के अलग अलग ज्वैलरी शॉप से गहने हॉलमार्क के लिए आते है. 1 मई की सुबह साढ़े पांच बजे चोरों ने हॉलमार्क के लिए आया गहना चोरी कर लिया. इसका पता चलने पर शिकायतकर्ता ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी जांच की तो आरोपियों के मालशिरस भाग में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने मालशिरस भाग में आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चोरी का सभी माल जब्त कर 12 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया.

आरोपी लकी मोहिते शिकायतकर्ता के दुकान में काम करता है. उसने इसी दुकान में इससे पूर्व काम करने वाले सचिन दडस व विशाल गोसावी के साथ सांठगांठ कर दुकान में चोरी करने का प्लान बनाया. आरोपियों ने अपने अन्य दोस्त अतुल क्षीरसागर व सूरज महाजन की मदद से शिकायतकर्ता की दुकान से हॉलमार्क के लिए आया सोने का गहना चोरी कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पर उन्हें चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद शिंदे कर रहे है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त रुक्मिणी गलंडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रशांत भस्मे, पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद शिंदे, निलेश मोकाशी पुलिस कांस्टेबल प्रवीण पासलकर, गौस मुलाणी की टीम ने की.

MIM Asaduddin Owaisi Sabha In Pune | ‘एमआईएम’की पुणे में 7 मई को सभा, असदुद्दीन ओवैसी आएंगे