Pune Crime News | नया घर खरीदने के लिए की चोरी, गाडी की स्टीकर के कारण चोर क्राइम ब्रांच की जाल में फंसा ; 37 लाख का माल जब्त

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | नया घर खरीदने के लिए चोरी की. लेकिन गाड़ी पर लगाए गए खास स्टीकर के कारण शातिर अपराधी को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट पांच की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी किया गया माल जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कात्रज परिसर में जाल बिछाकर की. आरोपी से पुलिस ने 37 लाख 30 हजार 200 रुपए का 65.5 तोला सोना जब्त किया है. (Pune Crime News)
कोंढवा पुलिस स्टेशन में दर्ज सेंधमारी के मामले की जांच करने के दौरान क्राइम ब्रांच ने कोंढवा परिसर के कई रिकॉर्ड अपराधियों की जांच की. साथ ही घटनास्थल की दिशा में आने जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की गई. वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति ज्युपिटर गाडी से संदिग्ध रूप से जाता नजर आया. पुलिस ने गाडी जिस दिशा में गई और आई उसकी मार्ग की जांच की. इस दौरान गाड़ी पर लगे विशेष स्टीकर से पुलिस ने गाडी की जानकारी निकाली. इसमें पता चला कि गाड़ी शातिर अपराधी मल्लप्पा साहेबान्ना होसमानी (31 नि. आंबेगाव बुद्रुक, कात्रज) इस्तेमाल करता है.
पुलिस ने कात्रज परिसर में आरोपी की तलाश कर जाल बिछाकर उसे कस्टडी में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने अपराध कबूल कर लिया. साथ ही बताया कि चोरी के पैसे से घर खरीदकर कही और रहने का प्लान था. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उसके खिलाफ लोणी कालभोर, चंदननगर, हिंजवडी पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी का केस दर्ज है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया सोना और हीरे के गहने सहित कुल 37 लाख 30 हजार 200 रुपए का 655 ग्राम गहने जब्त कर लिया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम-2 नारायण शिरगांवकर के मार्गदर्शन में
पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक कृष्णा बाबर,
पुलिस उप निरीक्षक अविनाश लोहोटे, चैताली गपाट, पुलिस कांस्टेबल रमेश साबले,
दया शेगर, आश्रुबा मोराले, राजस शेख, प्रताप गायकवाड, दीपक लांडगे,
प्रमोद टिलेकर, चेतन चव्हाण, शहाजी काले, विनोद शिवले, दाऊद सय्यद,
पृथ्वीराज पांडुळे, किशोर पोटे, शशिकांत नाले, राहुल ढमढेरे, पांडुरंग कांबले,
विलास खंदारे, अकबर शेख, अमित कांबले, स्वाति गावडे, तृप्ति झगडे, संजय कुमार दलवी की टीम ने की.
Web Title :- Pune Crime News | theft to buy a new house, thief in crime branch’s net due to sticker on car; 37 lakhs was confiscated
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट