Pune Crime News | कोंढवा के मेफेअर सोसायटी के पास अर्धनग्न महिला का शव मिलने से मची खलबली
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | कोंढवा परिसर के मेफेयर सोसायटी के पास साईं मंदिर के पीछे खाली मैदान में एक 30-35 वर्षीय महिला अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से खलबली मच गई है. इस बीच पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल में भेजे जाने की जानकारी कोंढवा पुलिस ने दी है. (Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 से 9.30 के
दौरान एनआईबीएम रोड से सटे एक खाली मैदान में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव होने
की जानकारी कोंढवा पुलिस को मिली.
कोंढवा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे.
कोंढवा के मेफेयर सोसायटी के पास साईं बाबा मंदिर के पीछे स्थित खाली मैदान में
शव मिलने से परिसर में खलबली मच गई.
पुलिस ने तत्काल शव को आगे की जांच के लिए ससून हॉस्पिटल भेज दिया है.
अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. उसकी पहचान का काम जारी है.
मामले की जांच कोंढवा पुलिस कर रही है.
Web Title :- Pune Crime News | There is a lot of excitement after the body of a half-clothed woman was found near Mayfair Society in Kondhwa
Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना
Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट