पुणे क्राइम न्यूज : विमाननगर पुलिस स्टेशन – नर्स आत्महत्या मामले में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

Pune Crime News | Vimannagar Police Station – A case has been registered against the boyfriend in the case of suicide of a nurse

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | लोहगांव के धानोरी जकात नाका के विमल हॉस्पिटल में फांसी लगाकर नर्स ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

नई गाड़ी खरीदने के लिए वह नर्स से पैसे मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करने की जानकारी सामने आई है. आत्महत्या करने वाली युवती का नाम अश्विनी देविदास राठोड (उम्र २१) है. इस मामले में उसके पिता देवीदास राठौड़ (उम्र ५४, नि. संभाजीनगर) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने बापू किशन मैद (उम्र २२, नि. संभाजीनगर) के खिलाफ केस दर्ज किया है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता
की बेटी अश्विनी और बापू मैद के बीच प्रेम संबंध था.
अश्विनी विमल हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करती थी.
बापू अश्विनी से नई गाड़ी खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था.
पैसे नहीं देने पर मारपीट करता था.
उसके पैसों की मांग बढ़ने और उसकी प्रताड़ना से तंग आकर अश्विनी ने
विमल हॉस्पिटल के रुम में ७ अप्रैल २०२3 की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी..
इसके बाद अब केस दर्ज किया गया है. पुलिस उप निरीक्षक सालवी मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Vimannagar Police Station – A case has been registered against the boyfriend in the case of suicide of a nurse

 

 

इसे भी पढ़ें

 

राजस्व और ग्राम विकास विभाग के 9 सीनियर अधिकारियों का शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तबादला

ICICI बैंक के मैनेजर ने लगाया २७ लाख का चूना; पोर्टफोलियो में फर्जी एंट्री कर की ठगी