Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज फोर व्हीलर चोरी के मामले में दो आरोपियों को जांच टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में फोर व्हीलर को जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने संदीप दादू शिंदे (उम्र-35, नि. हनुमान नगर, कोथरुड), मल्हारी गोपाल भोवल (उम्र-42, नि. श्रमिक कॉलोनी, कर्वेनगर, पुणे) को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime News)
विश्रामबाग पुलिस स्टेशन से फोर व्हीलर चोरी होने के मामले में आईपीसी की धारा 379,34 के तहत केस दर्ज किया गया था. दर्ज मामले की जांच का आदेश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपाली भुजबल ने जांच टीम को दिया था. जांच टीम आरोपियों का पता लगा रही थी. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल सातप्पा पाटिल, मयुर भोसले व आशीष खरात ने तकनीकी विश्लेषण के जरिए इसकी जांच की. इस दौरान पता चला कि इस मामले में संदीप शिंदे व मल्हारी भोवल शामिल है. इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर चोरी की गई फोर व्हीलर को जब्त कर मामले का खुलासा किया.
यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जोन 1 के संदीप सिंह गिल, सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपाली भुजबल, पुलिस निरीक्षक क्राइम अरुण घोडके, पुलिस उपनिरीक्षक मनोज बरुरे, पुलिस कांस्टेबल राकेश गुजर, रेवन कंचे, अशोक माने, मयुर भोसले, गणेश काठे, महावीर वलटे, आशीष खरात, राहुल मोरे, साताप्पा पाटिल, संतोष शेरखाने, अर्जुन थोरात, नितिन बाबर की टीम ने की.
Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)