Pune Crime News | विश्रामबाग पुलिस स्टेशन : पति ने सास और उनके दोस्‍त का फोटो मार्फ कर बनाया नग्न फोटो, रिश्तेदारों को भेजकर की छेडछाड

Pune Crime News | Vishrambaug Police Station: Husband made naked photos of mother-in-law and her friend by morphing them, sent them to relatives and molested them

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पति ने अपनी सास और उनके दोस्‍त के चेहरे का इस्‍तेमाल कर नग्‍न फोटो तैयार किया. उसे रिश्तेदारों को भेजकर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस स्‍टेशन में एक के खिलाफ आईटी एक्‍ट सहित छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में आरोपी की पत्‍नी ने विश्रामबाग पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज कराया है. यह घटना मार्च से 18 मई 2023 के दौरान हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व उसके पति फिलहाल अलग रहते है. शिकायतकर्ता के पति ने उसके मोबाइल पर अश्‍लील टैक्स्‍ट मैसेज भेजा था.
साथ ही शिकायतकर्ता की मां व मां की दोस्‍त के चेहरे का इस्‍तेमाल कर नग्‍न फोटो तैयार किया.
यह फोटा शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता के रिश्‍तेदारों के मोबाइल पर भेजकर शर्मिदगी होने वाला काम किया. इसलिए केस दर्ज किया गया है. पुलिस निरीक्षक गायकवाड मामले की जांच कर रहे है.

Web Title :  Pune Crime News | Vishrambaug Police Station:
Husband made naked photos of mother-in-law and her friend by morphing them,
sent them to relatives and molested them