Pune Crime News | वाघोली: पति पत्नी के झगड़े में पड़ना पड़ा महंगा; मध्यस्थता कराने वाले के सिर पर लोहे की रॉड से हमला

Attempt to kill

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | ऐसा कहा जाता है कि पति पत्नी की लड़ाई में तीसरे व्यक्ति को नहीं पड़ना चाहिए. लेकिन एक ने इसमें अपनी टांग अड़ा दी. इससे नाराज हुए पति ने युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. (Pune Crime News)

इस मामले में नेत्रकुमार परदेस निषाद (उम्र 3७, नि. केसनंद फाटा, वाघोली) ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने मुरली जेठुराम निषाद (उम्र 33, नि केसनंद फाटा, वाघोली) को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना केसनंद फाटा के संत तुकाराम नगर के बुरुडे के बांधकाम साइट पर शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे हुई.(Pune Crime News)

इस घटना में तुलसीराम (उम्र ४०) गंभीर रुप से जख्मी होकर बेशुद्ध हो गए. उनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी मूल रुप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले है.
वे बुरुडे के बांधकाम साइट पर मजदूरी का काम करते है. यहां की पार्किंग में वे रहते है.

तुलसीराम भी यही रहते है. मुरली निषाद व उसकी पत्नी में सुबह के वक्त झगड़ा हो रहा था.
तुलसीराम ने इसमें अपनी टांग अड़ा दी. इससे मुरली नाराज हो गया.
इसके बाद उसने वहां रखा लोहे का रॉड उठाकर तुलसीराम के सिर पर हमला कर दिया.
इस हमले में काफी खून बहने के कारण तुलसीराम बेशुद्ध होकर गिर गए.
उनका हॉस्पिटल में उपचार जारी है.
पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है.
सहायक पुलिस निरीक्षक राजगरु मामले की जांच कर रहे है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | सहकारनगर : कोयते से हमला कर 17 वर्षीय लड़के की उंगली तोड़ी