Pune Crime News | वानवडी पुलिस ने सेंधमारी करने वाले दो को गिरफ्तार किया

 Pune Crime News | Wanawadi Police Station: Pune – Wanawadi police arrested two burglars

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस विभाग के वानवडी पुलिस ने सेंधमारी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 लाख 38 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने अभिषेक सुभाष जाधव (21, नि. सर्वे नं. 81, चिमटा बस्ती, वानवडी) और मयूर महेंद्र मोरे (21) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 10 मई 2023 को वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में सेंधमारी हुई थी. इसमें 2 लाख 88 हजार रूपए का माल चोरी हुआ था. वानवडी पुलिस स्टेशन के जांच टीम के अधिकारी और कांस्टेबल चोर को ढूंढ रहे तभी आरोपियों के बारे में जानकारी मिली.(Pune Crime News )

पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में लिया है. चश्मदीदों के बयान और आरोपियों के कबूलनामे के बाद वानवडी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से 36 ग्राम वजन का सोने और 150 ग्राम वजन का चांदी की पायल, हाथ घड़ी सहित 2 लाख 38 हजार रूपए का माल जब्त किया है.(Pune Crime News)

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे, पुलिस
निरीक्षक (क्राइम) संदीप शिवले, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे,
पुलिस कांस्टेबल अतुल गायकवाड, पुलिसकर्मी अमजद पठान, पुलिसकर्मी संतोष नाईक, पुलिसकर्मी
महेश गाढवे, पुलिसकर्मी संदीप सालवे, पुलिसकर्मी विष्णु सुतार, पुलिसकर्मी राहुल गोसावी,
पुलिसकर्मी नीलकंठ राठौड़, पुलिसकर्मी अमोल गायकवाड, पुलिसकर्मी विठ्ठल चोरमले,
महिला पुलिसकर्मी मनीषा सुतार और महिला पुलिसकर्मी सोनम भगत की टीम ने की.(Pune Crime News)

 

Web Title :  Pune Crime News | Wanawadi Police Station: Pune – Wanawadi police arrested two burglars