Pune Crime News | वानवडी पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर वाहन चोर को पकड़ा, 10 वाहन जब्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News |वानवडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबलों ने वाहन चोरी करने वालों को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा है. वानवडी पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 4 लाख 65 हजार रूपए कीमत के 10 वाहन जब्त किए है.( Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस ने दिनेश रघुनाथ शिंदे (28, मातंग वस्ती, वैद्युवाडी, हडपसर, पुणे) और आकाश तुलसीराम ननवरे (25, गोसावी बस्ती, हडपसर, पुणे) और बरकत अब्दुल शेख (45, जैन टाऊनशिप, हांडेवाडी रोड, हडपसर, पुणे) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 19 मई 2023 को वानवडी पुलिस स्टेशन की जांच टीम के अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान रामटेकडी इंडस्ट्रियल एरिया के रेलवे अंडर बाईपास के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में मिले.
पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह वाहन की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर उन्हें पकड़ा. पुलिस ने दिनेश और आकाश से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशन की सीमा से बाइक चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने उनसे वानवडी पुलिस स्टेशन, कोंढवा पुलिस स्टेशन, खड़क पुलिस स्टेशन और सांगवी पुलिस स्टेशनच्या की सीमा में चोरी के 4 मामले का खुलासा किया है. उनके पास से 8 वाहन जब्त किए गए है.( Pune Crime News)
आरोपी बरकत अब्दुल शेख ने वानवडी परिसर से एक यामाहा बाइक चोरी की थी. उस वक्त उसने पल्सर गाड़ी का उपयोग किया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसका 24 घंटे के अंदर पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से 2 वाहन जब्त किया गया है. वानवडी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर 4 लाख 65 हजार रुपए कीमत के 10 वाहन जब्त किए है..
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख,
सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संदीप शिवले,
पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे,
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रासगे, पुलिस हवलदार अमजद पठान, पुलिस संतोष नाईक, पुलिस विनोद भंडलकर, पुलिस हरिदास कदम, पुलिस अतुल गायकवाड, पुलिस राहुल गोसावी, पुलिस संदीप सालवे, पुलिस नीलकंठ राठौड़, पुलिस विष्णु सुतार, पुलिस विठ्ठल चोरमले,
पुलिस अमोल गायकवाड और महिला पुलिस कांस्टेबल मनीषा सुतार,
महिला पुलिस कांस्टेबल सोनम भगत की टीम ने की.
मामले की जांचच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Wanwadi Police Station chased the cinestyle
and caught the car thieves, 10 vehicles were seized
- Pune Police News | पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक के
कांसेप्ट पर 24 घंटे ड्यूटी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के
लिए अनूठा उपक्रम - Palkhi Sohala 2023 | जिलाधिकारी IAS डॉ. राजेश देशमुख, ZP CEO IAS आयुष प्रसाद,
SP IPS अंकित गोयल ने पालकी मार्ग व पालकी पार्किंग का किया दौरा ! वारकरियों को
असुविधा न हो इसका ध्यान रखने के दिए निर्देश - पुणे क्राइम न्यूज : हडपसर पुलिस स्टेशन – चरित्र पर संदेह किए जाने से तंग
आकर 59 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या - पुणे क्राइम न्यूज : येरवडा पुलिस स्टेशन – येरवडा जेल में फिर मिला मोबाइल