Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : येरवडा पुलिस स्टेशन – येरवडा जेल में फिर मिला मोबाइल
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | येरवडा जेल के टॉयलेट में कुछ दिनों पहले एक मोबाइल मिला था. अब फिर से एक कैदी के पास मोबाइल मिला है. इस मामले में येरवडा पुलिस ने केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)
इस मामले में येरवडा जेल में बंद कैदी अश्विन आनंदराव चव्हाण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जेल अधिकारी अमोल जाधव (उम्र 37, नि. लोहगांव) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना येरवडा सेंट्रल जेल सर्कल नंबर एक, बैरेक नंबर एक में शुक्रवार की रात दो बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिंपले गुरव परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग कर योगेश जगताप की हत्या करने के मामले में अश्विन चव्हाण के साथ तीन आरोपी फरार थे. उन्हें पकड़ने के लिए गई पुलिस टीम पर उन्होंने चाकण परिसर के कोये में फायरिंग की थी. तत्कालीन पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने आरोपी के बदन पर वहां के पेड़ की डाली फेंककर मारी थी. इस दौरान अश्विन सहित तीनों को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से तीनों जेल में बंद है.
बैरक नंबर एक के खिडकी नंबर २ में मध्य रात्रि २ बजे सुरक्षा रक्षकों को एक मोबाइल मिला.
उसमें बैटरी व सिम कार्ड मिला.
जेल में बंद होने के बावजूद यह मोबाइल अश्विन चव्हाण के पास होने की जानकारी मिली.
उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक अशोक काटे मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : Pune Crime News | Yerawada Police Station-Mobile phone found again in Yerawada Jail