Pune Crime News | प्रेम विवाह करने वाली युवती को दरिंदों ने सड़क पर बेरहमी से पीटा, येरवडा में बदमाशों के दो गुट ने 3 घंटे तक मचाया उत्पात

Pune Crime News | Young girl beaten up by gangsters on the road for love marriage, 2 gangs of gangsters in Yerwada shouted for 3 hours

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुरानी रंजिश में येरवडा में दो गुटों में हत्या, हत्या के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज होने के बावजूद अब दूसरे गुट की लड़के से प्रेम विवाह क्यों किया. इसे लेकर गुंडों ने युवती की बेरहमी से पिटाई कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. उनके खिलाफ दर्ज हत्या का केस वापस नहीं लेने पर गुंडों ने कोयता से मारपीट कर दहशत पैदा की. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. येरवडा के मछली मार्केट परिसर और शेलार चॉल परिसर में रात साढ़े 9 से मध्य रात्रि साढ़े 12 बजे तीन घंटे तक गुंडों का उत्पात जारी था. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पायल दत्ता साठे (20, मछली मार्केट, येरवडा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने जय एंथोनी, अनिकेत जगन्नाथ काकडे, गणेश जगताप, सोनू उर्फ रैडो (नि. शेलार चॉल, येरवडा)के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. यह घटना येरवडा के मछली मार्केट में गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे हुई.

 

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार येरवडा के दो गुटों में पहले से विवाद चल रहा है. शिकायतकर्ता ने तीन महीने पहले दत्ता उर्फ अनिकेत राजू साठे से आलंदी में प्रेम विवाह किया था. शिकायतकर्ता के चॉली के आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कहा कि तुमने साठे के बेटे से शादी क्यों की. अब तुम्हें नहीं छोडूंगा. यह कहकर जय एंथोनी ने धारदार हथियार से उसके पर हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान उसने हाथ से रोक लिया. इतना ही नहीं उसका बाल पकड़कर उसे लात घूसों से मारा गया. इसके बाद जय एंथोनी ने हाथ से हथियार लहराकर दहशत पैदा की.

इस मामले में पुलिस ने आदित्य गमरे, अनिकेत उर्फ दत्ता राजू साठे, रोनक चव्हाण उर्फ टक्क्या, अभय जंगले, अमन भिसे, ऋतिक साठे, राजू कचरे साठे (50, मदर टरेसा नगर, येरवडा) के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. शिकायतकर्ता के छोटे बेटे आर्दश काकडे की 27 जून 2019 में हत्या कर दी गई थी.
इस हत्या मामले में शुभम साठे, अनिकेत साठे, ऋतिक साठे,
रोहन साठे, रोनक चव्हाण, अभय जंगले, राजू साठे, सीमा साठे आदि आरोपी थे.

 

तभी इस मामले को खत्म कराने के लिए शिकायतकर्ता की गली में आकर झगड़ा करते थे.
30 दिसंबर की मध्य रात्रि साढ़े 12 बजे आरोपी हाथ में
कोयता लेकर गली में शिकायतकर्ता की दिशा में आ रहे थे.
शिकायतकर्ता जब दरवाजे पर थी तो उन पर हमला किया गया. यह चूकने से कोयता घर के दरवाजे पर लगा.
शिकायतकर्ता ने घर का दरवाजा लगाकर छत पर चली गई.
इसके बाद आरोपी ने तेज तेज आवाज से शोर मचाकर कहा कि केस वापस लो नहीं
तो तुम्हें और तुम्हारे घर वाले को मारकर खत्म कर दूंगा. तुम्हारी बस्ती को जला डालूंगा.
पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Young girl beaten up by gangsters on the road for love marriage, 2 gangs of gangsters in Yerwada shouted for 3 hours

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Cyber Crime News | जल्द टिकट मंगवाने पर एकाउंट से गए FAST 90 हजार; साइबर चोर ने लगाया चूना

Buldhana ACB Trap | 1 लाख की रिश्वत लेते उप जिलाधिकारी, वकील, सीनियर क्‍लर्क एंटी करप्‍शन की जाल में फंसे

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट