Pune Crime | 36 वर्षीय महिला से बलात्कार, सीनियर वकील पर कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज, डेक्कन, गोकुळनगर – कोंढवा और  शनिवार पेठ की घटना

pune-crime-36-year-old-woman-raped-a-case-was-registered-against-the-senior-lawyer-in-kondhwa-police-station-incidents-in-deccan-gokulnagar-kondhwa-and-shaniwar-peth-pune News in Hindi
पुणे, 19 अगस्त : Pune Crime | फ्लैट नाम पर करके देने की बात कहकर महिला को फ्लैट पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार (Rape In Pune) करने वाले एक सीनियर वकील (Senior Lawyer) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है । (Pune Crime)

 

 

वसंत धड़कु पाटिल (Vasant Dhadku Patil) (75, गोदरेज रोज्वुड सोसायटी, शिवाजीनगर)
नामक वकील पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कोंढवा (kondhwa) में रहने वाली
एक 36 वर्षीय महिला ने  कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
  यह घटना (Pune Crime) डेक्कन, गोकुळनगर – कोंढवा और  शनिवार पेठ
(Deccan, Gokulnagar – Kondhwa and Shaniwar Peth) में  मार्चं 2019 से मई 2022 के बीच हुई।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वकील है । उसने महिला को बदनाम करने की धमकी (Threat Of Defame)
देकर पति को उसके खिलाफ भड़काने की बात कहकर डराया। साथ ही महिला के छोटे बच्चे
को नुकसान पहुंचाने के लिए डराया। महिला को हैवी डिपोजिट पर लिए फ्लैट उसके नाम पर
करके देने का लालच दिया।  उसे शनिवार पेठ के फ्लैट पर लेजाकर उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाया।
आखिर में तंग आकर महिला पुलिस के पास पहुंची । सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शिलमकर
(Assistant Police Inspector Shilamkar) मामले की जांच कर रहे है।