Pune Crime | टू व्हीलर और एल्यूमीनियम पट्टी चुरानेवाले अपराधी को खडक पुलिस ने किया गिरफ्तार; 2 लाख का माल जब्त
पुणे : पुणे (Pune Crime) शहर के अलग-अलग इलाके से टू व्हीलर (Two- Wheeler) और दुकान के बाहर रखे एल्यूमीनियम स्ट्रेप्स (Aluminum Straps) चुरानेवाले अपराधी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। खडक पुलिस (Khadak Police) ने आरोपी को स्वारगेट स्थित वेगा सेंटर (Swargate Vega Centre) के सामने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से टू व्हीलर और एल्यूमीनियम स्ट्रैप्स कुल मिलाकर 2 लाख का माल जब्त कर 5 गुनाहों का खुलासा किया (Pune Crime) है।
जैद ऊर्फ लंगडा ज्मीर दलाल (Zaid alias Langda Zmir Dalal) (उम्र 20, नि. 329, घोरपडे पेठ, अल्हद सोसायटी चौथी मंजिल मोनीनपुरा कब्रस्तान के सामने, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है। उसके ऊपर पुणे (Pune) शहर के विविध पुलिस थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज है।
खडक पुलिस थाने (Khadak Police Station) की सीमा में चोरी की वारदात बढ़ रही है। खडक पुलिस थाने की जांच टीम को रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधियों को चेक करने का आदेश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट (Senior Police Inspector Shrihari Bahirat) ने दिए थे। इसके अनुसार खडक पुलिस थाने की सीमा में रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधियों को चेक करते समय पुलिस अंमलदार रवी लोखंडे (Ravi Lokhande) व सागर घाडगे (Sagar Ghadge) को जानकारी मिली कि रिकॉर्ड पर दर्ज अपराधी जैद ऊर्फ लंगडा जमीर दलाल ने मल्क्का टॉवर सोसायटी (Malka Tower Society) के एक्सलेंट एंटरप्राइजेज (Excelent Enterprises) दुकान के बाहर रखे एल्यूमीनियम की पट्टी व पुणे शहर से अलग-अलग जगह पर एक्टीवा गाड़ियों की चोरी की है वह स्वारगेट वेगा सेंटर के सामने रुका है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़कर उससे स्वारगेट स्थित धोबी घाट कैनाल के पास छुपा कर रखे छोटे-बड़े 22 अल्यूमीनियम पट्टी व 5 एक्टीवा मोपेड गाड़ी जब्त किया है। इसमें एक गाड़ी का इस्तेमाल उसने एल्यूमीनियम पट्टी की चोरी करते समय किया था। जब्त किया गया एक्टीवा खडक 2, हडपसर 1 और कोंढवा पुलिस थाने (Kondhwa Police Station) की सीमा से 1 चुराया गया था। आरोपी के पास से कुल 2 लाख 20 हजार रुपये की कीमत का सामान जब्त किया गया है।
आरोपी जैद उर्फ लंगडा जमीर दलाल शातिर अपराधी है। इससे पहले उसके ऊपर खडक, भारती विद्यापीठ, मार्केटयार्ड पुलिस थाने में हत्या की कोशिश, रंगदारी, डाका से पहले तैयारी, चोरी आदि का मामला दर्ज (Pune Crime) है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), पुलिस सह आयुक्त डॉ. रवींद्र शिसवे (Co-Commissioner of Police Dr. Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त (पश्चिम प्रादेशिक विभाग) राजेंद्र डहाले (Additional Commissioner of Police Rajendra Dahale), पुलिस उप आयुक्त परिमंडल 1 डॉ. प्रियंका नारनवरे (Dr. Priyanka Naranware), सह. पुलिस आयुक्त फरासखाना विभाग सतीश गोवेकर (Satish Govekar) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीहरी बहिरट, पुलिस निरीक्षक क्राइम हर्षवर्धन गाडे, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल खंडाले, पुलिस अंमलदार अजीज बंग, संदीप पाटिल, रवी लोखंडे, सागर घाडगे, राहुल मोरे, विशाल जाधव, हिमंत होलकर, कल्याण बोराडे, नितीन जाधव, प्रवीण गव्हाणे, समीर शेख, किरण शितोले, महेश पवार की टीम ने की।