Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में 14 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी लड़की की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार ; पुलिस ने 12 घंटे में हत्यारों को पकड़ा 

pune-crime-pune-police-arrest-three-in-14-years-old-girl-murder-of-bibvewadi-yash-lawns
October 13, 2021

पुणे (Pune News) : Pune Crime | बिबवेवाड़ी (Bibwewadi) में एकतरफा प्रेम में 14 वर्षीय क्षितिजा अनंत व्यवहारे (Kshitija Anant Vyavahare) की  गर्दन पर वार कर हत्या (Murder) करने वाले ऋषिकेश उर्फ़ शुभम बाजीराव भागवत (Shubham Bajirao Bhagwat) (उम्र 21, नि – सुखसागर नगर ) के साथ तीन लोगों को पुणे पुलिस (Pune Police) ने बुधवार  की सुबह  गिरफ्तार (Arrest) कर लिया (Pune Crime)।

 

नाबालिग लड़की की हत्या (Murder) कर फरार हो रहे चार संदिग्धों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  यह जानकारी डीसीपी नम्रता पाटिल (DCP Namrata Patil) ने दी है। शुभम भागवत क्षितिजा का रिश्तेदार है।  वह सुखसागर नगर (Sukhsagar Nagar) में मौसी के घर रहकर जो काम मिल जाता था वह कर लेता था।  वह क्षितिजा को पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा था।  इस बात की जानकारी जब क्षितिजा के अभिभावक को मिली तो उन्होंने शुभम को समझाया।  इसके बाद वह चिंचवड़ रहने चले गए थे।

 

नकली पिस्तौल दिखाकर धमकाया

 

मंगलवार की शाम शुभम अपने दो दोस्तों को लेकर यश लॉन्स के मैदान में आया था।

उसने क्षितिजा को वही पास में बुलाया।

उनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।

इस दौरान उसके साथी ने क्षितिजा के पैर पर वार (Pune Crime) किया।

शुभम ने कोयते से उसके गले पर वार किया।

उसकी दोस्त जब भागते हुए

वहां पहुंची तो उसे नकली पिस्तौल दिखाकर धमकाया

और हथियार वही फेंक कर फरार हो गए।

इस घटना के बाद तीनो आरोपी पास के जंगल में रात भर छिपे रहे।
बिबवेवाड़ी पुलिस (Bibwewadi Police) ने सुबह में
जंगल की तलाशी लेकर शुभम के साथ तीनों को पकड़ लिया।
पुलिस कमिश्नर अमिताभ  गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) आज सुबह घटनास्थल का दौरा करके
बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन (Bibwewadi Police Station) जाएंगे।

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे के मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग स्कूल में आई 43 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल महिला ने की आत्महत्या, मची खलबली