Pune Crime | मालिक के घर में चोरी करने वाले नौकर सहित उसके साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया; 22 लाख का माल जब्त

Pune Crime | Pune Police Crime Branch Anti Extortion Cell Arrest Criminals

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | घर मालिक के घर से सोने चांदी के गहने और कैश चोरी करने वाले नौकर सहित उसके अन्य पांच साथियों को क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल एक ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 29 अक्टूबर को सामने आई थी. इस मामले में स्वारगेट पुलिस स्टेशन में धारा 380, 381 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime)

 

इस मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता के घर में काम करने वाले चंदू बालाजी मेडेंवाढ पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध करने की बात कबूल की. साथ ही यह भी बताया कि उसने इस अपराध को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है.

 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी के साथियों सारिका आप्पासाहेब सावंत (फिलहाल नि. कालेपडल, मूल नि. शेगाव ता. जत जि. सांगली), भावना रवींद्र कोद्रे (रा. कालेपडल मूल नि. गांधी चौक, मुंढवा), जनार्दन नारायण कांबले (नि. शाहूनगर, सांगली, मूल रा. मु.पो. कोसारी, ता. जत), ऋषिकेश राजाराम तोरवे (नि. मु.पो. कोसारी, ता. जत), दुर्गाचरण रवींद्र कोद्रे (नि. कालेपडल, मूल नि. गंधी चौक, कोंढवा) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से की गई पूछताछ में सोने के गहने सोनार प्रवीण पोपट दबडे, प्रतीम पोपट दबडे को बेचे जाने की जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने दोनों सोनार को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 लाख 80 हजार का माल जब्त किया है. एंटी एक्सटॉर्शन सेल टीम एक के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत पाटिल मामले की जांच कर रहे है. (Pune Crime)

यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम 1 गजानन टोम्पे
के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल 1 के पुलिस इंस्पेक्टर अजय वाघमारे,
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अभिजीत पाटिल, पुलिस सब इंस्पेक्टर विकास जाधव,
यशवंत ओंबासे, पुलिस अंमलदार प्रवीण ढमाल, मधुकर तुपसौंदर, प्रमोद सोनवणे,
रवींद्र फुलपगारे, संजय भापकर, हेमा ढेबे, नितिन कांबले, किरण ठवरे, दुर्योधन गुरव,
अमोल आवाड, राजेंद्र लांडगे, विजय कांबले, प्रफुल्ल चव्हाण, अमर पवार, संभाजी गंगावणे ने की.

 

Web Title : – Pune Crime | Pune Police Crime Branch Anti Extortion Cell Arrest Criminals

 

इसे भी पढ़ें

 

Siddhika Sharma | अभिनेत्री सिद्धिका शर्मा को मिल रही है ढेर सारि सरहाना फिल्म ओए मखना मैं अपने किरदार के लिए

Pune Crime | मामूली बात पर हत्या का प्रयास; लोहगांव परिसर की घटना

Maharashtra SDPO To Addl SP Promotion | राज्य के 5 उपविभागीय पुलिस अधिकारियों का अपर पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोशन