Pune Crime | पुणे शहर में चंदन चोरी करने वाले पुष्पा गैंग को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 6 मामले का खुलासा
पुणे, 24 अगस्त : Pune Crime | पुणे (Pune) शहर में चंदन चोरी (Sandalwood Theft) करने वाले गिरोह को
क्राइम ब्रांच यूनिटतीन की टीम (Crime Branch Unit 3 Team) ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में छह
मा पुणे शहर में चंदन चोरी करने वाले पुष्पा गैंग (Pushpa Gang)
को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने पकड़ा, 6 मामले का खुलासा किया है और चार लाख का
माल जब्त किया है। पुलिस ने यह कारवाई सिंहगढ़ रोड (Sinhagad Road) के पु.ल. देशपांडे
गार्डन (Pul. Deshpande Garden) के पास की। (Pune Crime)
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अशोक मच्छिंद्र तांदळे (Ashok Machhindra Tandale) (30 रा. कोल्हेवाडी, ता. हवेली),
लहु तानाजी जाधव (Lahu Tanaji Jadhav) (32), महादेव तानाजी जाधव (Mahadev Tanaji Jadhav) (30),
हनुमंत रमेश जाधव (Hanumant Ramesh Jadhav) (30 तीनों नि. चौफुला चौक, ता. दौंड, जि. पुणे),
रामदास शहाजी माने (Ramdas Shahaji Mane) (28 रा. मु.पो. मोडवे खोमणे वस्ती, ता. बारामती) है।
–
सहकारनगर (Sahakarnagar) के अरनेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल (Arneshwar English Medium School)
से चंदन के पेड़ की चोरी होने के मामले में दत्तवाडी पुलिस स्टेशन (Dattawadi Police Station) में शिकायत
दर्ज की गई है। जबकि एन.डी.ए. (NDA) में चोरी होने के मामले में उत्तमनगर पुलिस स्टेशन
(Uttamnagar Police Station) में केस दर्ज किया गया है। इन दोनों मामले की समानांतर जांच करने के
दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट तीन की टीम ने अशोक तांदळे को गिरफ्तार किया। उससे की गई पूछताछ
में पता चला कि चोरी हुए चंदन के पेड़ की जड़ उसने दोस्त को बेचने के लिए दिया है। साथ ही
इसकी लकड़ियां करडे को बेचे जाने की जानकारी दी। (Pune Crime)
पुलिस ने करडे की तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके घर की तलाशी लेने पर करडे की पत्नी
उषा करडे के पास से 85 किलो का चंदन की लकड़ी और इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा जब्त कर
उत्तमनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। इस बीच चंदन चोरी करने वालों के पु.लं. देशपांडे गार्डन
के पास होने की जानकारी मिली। इसके अनुसार पुलिस ने चार लोगों को कस्टडी में लिया। उनके पास से
चंदन का पेड़ काटने के लिए लगने वाले 3 वाकस, गिरमिट, कुल्हाड़ी, खाली बोरी जब्त कर लिया गया।
जांच के दौरान पता चला कि यह चंदन चोरी करने वाला गिरोह है। चंदन का पेड़ काटकर उसकी जड़ की बिक्री
करडे को की है। आरोपियों से 10 किलो चंदन की लकड़ी और एक करवत जब्त किया है। आरोपियों ने दत्तवाडी,
डेक्कन, बंडगार्डन, वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में चंदन का पेड़ करने का खुलासा हुआ है।
पुलिस ने 6 मामले का खुलासा कर 3 लाख 91 हजार 530 रुपए का माल जब्त किया है। मामले की
जांच क्राइम ब्रांच यूनिट तीन के पुलिस सब इंस्पेक्टर गुंगा जगताप कर रहे है।
यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta),
सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक (Co-Commissioner of Police Sandeep Karnik),
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे (Deputy Commissioner of Police, Crime Srinivas Ghadge),
सहायक पुलिस आयुक्त गजानन टोम्पे (Assistant Commissioner of Police Gajanan Tompe) के मार्गदर्शन
में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनीता मोरे, पुलिस सब इंस्पेक्टर गुंगा जगताप , अजीत कुमार पाटिल,
पुलिस अंमलदार संतोष क्षिरसागर, राजेंद्र मारणे, रामदास गोणते, शरद वाकसे, किरण पवार, सुजीत पवार,
संजीव कळंबे, प्रकाश कटटे, प्रताप पडवाळ, राकेश टेकावडे, ज्ञानेश्वर चित्ते, दीपक क्षिरसागर, सतीश कत्रांळे,
गणेश शिंदे, सोनम नेवसे, भाग्यश्री वाघमारे की टीम ने की।
Pune Ring Road | पुणे : रिंगरोड प्रभावितों को तत्काल मिलेगा मुआवजा