Pune Crime | शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

पुणे. Pune Crime | शादी का झांसा (Lure of Marriage) देकर युवती के साथ बलात्कार (Rape) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में येरवडा पुलिस (Yerawada Police) ने एक को गिरफ्तार (Arrest) किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिल सत्यवान आल्हाट
(Sahil Satyawan Aalhat) (22, नि. गांधीनगर, येरवडा) है. इस मामले में एक युवती ने येरवडा पुलिस स्टेशन
(Yerawada Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)
–
पीड़ित युवती (Victim Girl) की शिकायत पर पुलिस (Police) ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (FIR)
कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित की आपस में पहचान है.
साहिल ने युवती से दोस्ती कर उससे शादी करने का वादा कर उसे अपने करीब लाया. पीड़िता को
अपने एक रिश्तेदार महिला के घर ले जाकर बलात्कार किया. जब युवती ने शादी को लेकर सवाल
किया तो आरोपी इधर उधर की बातें करने लगा. (Pune Crime)
–
खुद के ठगे जाने (Cheating) का अंदेशा होने पर युवती ने येरवडा पुलिस स्टेशन (Yerawada Police Station)
में केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
साहिल आल्हाट को कोर्ट (Court) में पेश किया गया था जहां से उसे पुलिस कस्टडी (Police Custody)
में भेज दिया गया. मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर गलांडे (Police Sub Inspector Galande) कर रहे है.
Pune Crime | जेल से छूटने के बाद आरोपी ने जेल की महिला रक्षक को लगाया चूना
Pune Crime | बस में सबके सामने युवती का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़