पुणे : Pune Crime | सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) से मुंबई के सफर के दौरान दो बैग से करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी होनी की घटना सामने आई है। इस मामले में येरवड़ा पुलिस (Yerwada Police) ने एयर फ्रांस कंपनी (Air France Company) के कर्मचारी के खिलाफ (Pune Crime) केस दर्ज किया है। इस मामले में येरवड़ा के त्रिदलनगर (Tridalnagar) में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह महिला 29 सितंबर 2021 को स्थानीय समय के मुताबिक साढ़े तीन बजे सैनफ्रांसिस्को (San Francisco) से पुणे के प्लेन में यात्रा कर रही थी। इसके अनुसार उन्होंने एयरपोर्ट (Airport) पर चेक-इन किया। इस दौरान उन्होंने अपना दोनों बैग एयरपोर्ट के एयर फ्रांस (France) के कर्मचारी को दिया। इसके बाद पेरिस (Paris) के रास्ते मुंबई आई। मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर उन्हें अपना बैग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बैग का क्लेम कर पुणे के घर का पता दिया।
दो दिनों के बाद 3 अक्टूबर को विमान कंपनी (Aircraft Company) ने उनका बैग भेजा।
उन्होंने बैग खोल कर देखा तो उसमें कपडे, गिफ्ट आईटम, परफ्यूम, हैंडबैग, पर्सेस सहित
1 लाख 40 हज़ार 367 रुपए का सामान गायब था।
उन्होंने कंपनी से इसे लेकर पूछा। लेकिन कंपनी से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
ऐसे में एयर फ्रांस (Air France) के किसी कर्मचारी ने बैग से सामान चुराया है।
इसके आधार पर शिकायतकर्ता ने केस दर्ज करा दिया है।
पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector)
8aभगवान गुरव (Bhagwan Gurav) मामले की जांच कर रहे है।
Pune Crime | अवैध रूप से ऋण देनेवाला व्यवसायी गिरफ्तार; क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्सन सेल की टीम ने की कार्रवाई
Related