Pune Crime | शॉकिंग ! वारजे मालवाडी में पोते ने की दादी की हत्या ; जाने मामला

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | लोन ऐप पर लिए गए कर्ज वापस करने के लिए पोते द्वारा दादी की हत्या करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. वारजे के आकाशनगर में एक सीनियर सिटीजन महिला की हत्या का खुलासा करने में वारजे पुलिस को सफलता मिली है. (Pune Crime)
हत्यारे पोते का नाम गौरी सुनील डांगे (24, आकाशनगर, वारजे) है. जबकि मृतक का नाम सुलोचना सुभाष डांगे (70) है. पुलिस ने शुरुआत में गौरी सुनील डांगे के कहने पर शिकायत दर्ज की थी. लेकिन पुलिस जांच में उसके द्वारा ही घटना को अंजाम दिए जाने की जानकारी सामने आई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारजे भाग के आकाशनगर परिसर में सुनील डांगे, उसका बेटा गौरी और मां रहती है. बेटा कारपेंटर का काम करता है. पोता भी नौकरी करता है. दोनों काम पर गए थे. पानी का मोटर शुरू नहीं होने पर उनका किराएदार शाम 6 बजे घर पर आए. उस वक्त दरवाजा खुला था. उसने अंदर जाकर देखा तो सुलोचना नीचे गिरी पड़ी थी. घर की आलमारी खुली थी. उसमें रखा सामान अस्त व्यस्त था. इस घटना की जानकारी मिलने पर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शंकर खटके व अन्य सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सुनील डांगे और गौरी डांगे से पूछताछ की. इस दौरान उनके द्वारा दी गई जानकारी में अंतर नजर आया. इसके बाद पुलिस ने गौरी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. (Pune Crime)
गौरी ने लोन ऐप पर कर्ज लिया था. उसे वापस करने के लिए उसे तगादा किया जा रहा था.
साइबर चोर उसे ब्लैकमेल कर रहा था.
उसने कर्ज वापस करने के लिए मंगलवार की सुबह दादी की हत्या कर दी.
इसके बाद घर से 1 तोले सोने का मंगलसूत्र व 36 हजार रुपए चुरा लिए.
उसने मंगलसूत्र 20 हजार रुपए में बेच दिया.
इससे उसने 13 हजार रुपए साइबर चोर के खाते में जमा करवाया.
यह खुलासा सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शंकर खटके, पुलिस सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मुंढे की टीम ने की.
Web Title :- Pune Crime | Shocking! Grandson killed grandmother in Warje Malwadi; find out
Pune Minor Girl Rape Case | जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, चाकन परिसर की घटना
Pune Crime | नकली सोना गिरवी रख कर अहमदनगर शहर सहकारी बैंक के गोल्ड वैल्युअर ने की ठगी
Rape In Pune | शॉकिंग ! बाप बना कुकर्मी ; अपनी ही बेटी का शारीरिक शोषण