Pune Crime | शॉकिंग! पुणे में लड़की की फोटो मॉर्फिंग करने की घटना, बना रहा था ‘नग्न’ अश्लील फोटो, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

pune-crime-shocking-police-arrest-man-for-making-nude-pornographic-photos-photo-morphing-in-pune News in Hindi

पुणे (Pune News) : Pune Crime | नग्न महिला के शरीर वाले फोटो पर बस्ती में रहनेवाली लड़्की का चेहरा लगाकर उसका अश्लील फोटो (Pune Crime) तैयार करनेवाले युवक को खडकी पुलिस (Khadki Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

 

शुभम कैलास आवले (Shubham Kailas Awale) (उम्र 25, नि. राजीव गांधीनगर, खडकी) गिरफ्तार किए गए युवक का नाम है। इस मामले में एक 19 वर्षीय युवक ने खडकी पुलिस (Khadki Police) में शिकायत दी है।

 

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक और शुभम एक दूसरे को पहचानते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोपी का मोबाइल देखने के लिए लिया। मोबाइल गैलरी में फोटो देख रहा था तब शिकायतकर्ता (Pune Crime) की बहन का स्क्रीन शॉट किया फोटो मिला।

 

साथ ही नग्न महिला के फोटो में बस्ती की लड़की का चेहरा लगाकर उसका अश्लील फोटो तैयार करता था और उसे मोबाइल में सेव कर के रखता था। खडकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। उसने इन फोटो को क्यों बनाया और इसका गलत इस्तेमाल क्यों किया, इसकी जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय चव्हाण (Senior Police Inspector Dattatray Chavan) कर रहे हैं।

 

 

Pune Cyber Crime | पुणे में सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त को साइबर चोर ने लगाया चूना

Pune Crime | पुणे में अवैध प्राइवेट साहूकारी करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

Maharashtra Police Corona | राज्य पुलिस दल पर कोरोना का ‘कहर’! एक ही दिन में 298 पुलिस संक्रमित, 2 डोज लेने के बाद भी 1625 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना संक्रमण

SSC-HSC Exam | शिक्षा विभाग की अस्पष्ट सूचना; 10वीं-12वीं की क्लास ऑनलाइन या ऑफलाइन, असमंजस में स्कूल प्रबंधन