Pune Crime | डॉक्टर पत्नी का सोशल मीडिया पर एकाउंट तैयार कर पति ने की बदनामी

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | डॉक्टर पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसकी और उसकी मां का सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट ओपन कर इसके जरिए बदनामी वाला पोस्ट डालकर बदनाम करने की घटना सामने आई है. (Pune Crime)
इस मामले में एक 28 वर्षीय डॉक्टर महिला ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने संगमनेर के शिकायतकर्ता के पति के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह घटना 19 जनवरी 2021 से अब तक जारी थी. (Pune Crime)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की संगमनेर के एक व्यक्ति से शादी हुई है.
विवाह के बाद पत्नी का बाहर के लोगों के साथ अफेयर होने की बात बोलकर उस पर संदेह करता था.
शिकायतकर्ता को धमकी दी कि उसने काम नहीं छोडा तो वह उसे जान से मार डालेगा.
शिकायतकर्ता की दोस्त को करीब लाकर भी दिखाया था.
इससे तंग आकर शिकायतकर्ता कुछ महीने बाद मायके वापस चली गई.
इसके बाद किशोर ने शिकायतकर्ता और उनकी मां का फेसबुक पर फर्जी एकाउंट तैयार किया.
इस पर फोटो अपलोड कर उनके बारे में गलत पोस्ट कर बदनाम किया.
इसकी जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता ने अब पुलिस से इसकी शिकायत की है.
पुलिस इंस्पेक्टर विजय पुराणिक मामले की जांच कर रहे है.
Web Title : – Pune Crime | The husband defamed the doctor’s wife by creating an account on social media Sangamner Bharti Vidyapeeth Police Station
Pune Police | पुणे शहर पुलिस विभाग के तीन पुलिस कर्मचारी सस्पेंड
World Diabetes Day | विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन
Pune Crime | खदान में बैलेंस बिगड़ने से युवती की मौत; कात्रज की घटना, दो पर केस दर्ज