Pune Crime | पति के दोस्त ने किया विश्वासघात, बलात्कार कर वसूले पैसे ;लातूर जिले के चापोली के ऐनगेवाडी के कृष्णा कासले के खिलाफ पुणे में केस दर्ज

Pune Crime | The husband’s friend committed the assault, raped and extorted money; Crime in Pune against Krishna Kasle yengewadi near Chapoli in Latur district
December 14, 2022

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime |  काम के लिए पुणे आए दोस्त को घर में रखा. लेकिन दोस्त ने इसका गलत फायदा उठाते हुए दोस्त की पत्नी का नहाते वक्त का वीडियो बनाया. इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया. साथ ही उससे पैसे भी वसूले. यह घटना पुणे के वाघोली परिसर में अप्रैल 2021 से 12 दिसंबर 2022 के दौरान हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में 27 वर्षीय पीड़ित महिला ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने कृष्णा रामदास कासले (25, ऐनगेवाडी, चापोली, ता. जि. लातुर) के खिलाफ धारा 376, 354अ, 384, 385 के तहत केस दर्ज किया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़ित महिला के पति का गांव का दोस्त है. वह नौकरी के सिलसिले में पुणे आया था. उसके पास रहने की जगह नहीं होने के कारण पति ने उसे अपने घर में रखा. लेकिन उसने इसका गलत फायदा उठाया. दोस्त के काम पर जाने के बाद उसने दोस्त की पत्नी का नहाते वक्त का वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी ने नहाते वक्त का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले 50 हजार रुपए लिए. इसके बाद उसने और साढ़े तीन लाख रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दी. आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी कृष्णा कासले पर बलात्कार, छेड़छाड़, एक्सटॉर्शन का केस दर्ज किया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल कोलपे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | The husband’s friend committed the assault, raped and extorted money; Crime in Pune against Krishna Kasle yengewadi near Chapoli in Latur district

 

इसे भी पढ़ें

 

Warina Hussain | वरीना हुसैन ने गिरायी हुस्न की बिजलियाँ, कभी दिखाया अपना बार्बी लुक, तो कभी दिखाया अपना हॉट अवतार 

Policeman Suicide | पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Amit Bhatia | अमित भाटिया की पहली फिल्म का सस्पेंस आखिरकार हुआ खत्म, अनुपम खेर और गुरु रंधावा ने शेयर की मनमोहक तस्वीर

Pune Cyber Crime | लोन एप मामले में पुणे के साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! बेंगलुरू कॉल सेंटर के 9 लोग गिरफ्तार