Pune Crime | कई अपराधों में शामिल आरोपी नाना गायकवाड और गणेश गायकवाड गैंग पर तीसरी बार मकोका की कार्रवाई
पिंपरी : कई मामलों (Pune Crime) में शामिल आरोपी नाना गायकवाड (Nana Gaikwad Gang) और गणेश गायकवाड के गैंग ( Ganesh Gaikwad Gang) पर तीसरी बार महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम 1999 यानी कि मकोका (MCOCA) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पिंपरी चिंचवड पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) ने इस गैंग पर मकोका के अंतर्गत दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले इस गैंग पर पुणे (Pune) में मकोका की कार्रवाई हुई थी (Pune Crime)।
गणेश उर्फ केदार नानासाहेब गायकवाड (Ganesh alias Kedar Nanasaheb Gaikwad) (उम्र 36), नानासाहेब शंकर गायकवाड (Nanasaheb Shankar Gaikwad) (दोनों नि. आईटीआई रोड, औंध), संदीप गोविंद वालके (Sandeep Govind Walke), सचिन गोविंद वालके (Sachin Govind Walke) (दोनों नि. विधाते बस्ती, बाणेर), राजू दादा अंकुश (Raju Dada Ankush) (नि. पिंपले गुरव) और एड. चंद्रकांत बाबासाहेब नाणेकर (Adv. Chandrakant Babasaheb Nanekar) (नि, लिंक रोड, बाणेर) के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हत्या की कोशिश करना (Attempt Murder),
किडनैपिंग (Kidnapping) कर मारपीट (Beating), साजिश कर फर्जी कागजात द्वारा ठगी करना (Cheating),
फिरौती वसूलने (Ransom) के लिए मारपीट करना, अप्राकृतिक संभोग कर हत्या करना,
डाका डालना आदि कुल 14 अपराधों में शामिल आरोपी के खिलाफ पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय
(Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) की सीमा में शिकायत दर्ज है। आरोपी द्वारा संगठित
क्राइम गैंग (Crime Gang) बनाकर वर्चस्व के लिए साथ ही आर्थिक फायदे के लिए हिंसा का इस्तेमाल करने का आरोप है।
Pune | मांजरी फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द पूरा करें; अन्यथा आंदोलन करने की लोगों ने दी चेतावनी