Pune Crime | पटाखा स्टॉल से पटाखा लेकर जाते हुए जान से मारने की दी धमकी; शातिर अपराधी सहित गिरोह पर एक्सटॉर्शन का केस दर्ज
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | पटाखा स्टॉल पर आकर 27 हजार रुपए का पटाखा खरीदकर पैसे न देकर धमकी दी कि मेरी सीमा में हफ्ता नहीं देना हो तो पटाखा लेकर चला जाउंगा. जिसे कहना है कहो. पुलिस आने तक तुम्हारा मर्डर करके निकल जाउंगा. (Pune Crime)
इस मामले में आनंद प्रभाकर भारती (38, सार्थक हाईट्स, आंबेगांव बु) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने सचिन उर्फ टिंक्या शेलार (वानवडी) और उसके 3 अन्य साथियों पर हफ्ता मांगने का केस दर्ज किया है. (Pune Crime)
मिली जानकारी के अनुसार आनंद भारती का वानवडी के काकडे मैदान में आनंद पटाखा मार्ट नामक दुकान है.
स्टॉल पर राम कांबले नामक कामगार और वे मौजूद थे.
24 अक्टूबर की रात साढ़े 9 बजे सचिन शेलार व उसके 3 साथी वहां आए.
उन्होंने अलग अलग कीमत के 27 हजार का पटाखा निकाला.
शिकायतकर्ता ने जब पैसे मांगे तो उसे कोयते का डर
दिखाकर कहा कि मेरे एरिया में धंधा करते हो तो मुझे हफ्ता देना होगा.
नहीं तो पटाखा उठाकर ले जाउंगा. जिसे कहना है कहो. पुलिस के आने तक मैं तुम्हारा मर्डर करके निकल जाउंगा.
इस तरह से जान से मारने की धमकी दी और कामगार को थप्पड़ मारकर पटाखा उठाकर हाथ
में कोयता लहराते हुए कहा भाई को याद रखो तडीपार है.
मुझे किसी ने रोका तो तोड़कर रख दूंगा्. इस तरह से दहशत पैदा कर वहां से निकल गया.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जाधव मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime | Threatened to take firecrackers from a firecracker stall; A case of extortion has been registered against a gang including a Sarai criminal
Pune Crime | जमीन के विवाद में ट्रैक्टर बदन पर चढ़ाकर 4 वर्षीय बच्चे की हत्या ; इंदापुर की घटना
Giorgia Andriani | दिवाली पार्टी में जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड लहंगा लुक कर देगा आपको मदहोश