pune-crime-threatening-to-chase-the-young-woman-and-throw-acid-on-her-incidents-in-the-khadki-area-of-pune News in Hindi

पुणे : युवती का पीछा कर कर उससे मोबाइल नंबर मांगा, उसने देने से मना कर दिया तो एसिड डालकर (Acid Attack) मारने की धमकी देने की घटना (Pune Crime) सामने आई है। इस मामले में खडकी पुलिस (Khadki Police) ने सोहेल शफिक मुलाणी (Sohail Shafiq Mulani) (उम्र 23, नि. पिंपलेगुरव) के खिलाफ मामला दर्ज (Pune Crime) किया है।

 

इस मामले में खडकी (Khadki) में रहनेवाली एक 18 वर्षीय युवती ने खडकी पुलिस थाने में शिकायत दी है। यह घटना (Pune Crime) सितंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक चलता रहा।

 

इस बारे में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़िता (Victim) औंध रोड में रहती है। पाटिल कॉम्पलेक्स बस स्टॉप (Patil Complex Bus Stop) पर से घोलप कॉलेज (Gholap College) जाती है। उसके आने-जाने के रास्ते के बारे में पता कर सोहेल उसका पीछा करने लगा। शुरुआत में उसने ध्यान नहीं दिया। 31 जनवरी को पीड़िता परिहार चौक पर थी। उस समय आरोपी ने पीड़िता को रोककर उसका मोबाइल नंबर मांगा।

 

उसने देने से मना कर दिया तो एसिड डालकर मारने की धमकी दी। इस घटना से डर कर युवती खडकी पुलिस के पास पहुंची। सहायक पुलिस निरीक्षक भाबड (Assistant Police Inspector Bhabad) जांच कर रहे हैं।

 

 

 

Pune Crime | शॉकिंग! पुणे के रास्ता पेठ में कॉलेज के युवक के साथ मारपीट; ब्लेड से काटा भौंह, मची खलबली

 

Pune Crime | गलतफहमी के कारण दुकान में आग लगानेवाले 4 लोगों पर मामला दर्ज; हडपसर की घटना

 

 SUV कार लेकर फरार होनेवाले दो लोगों को बंडगार्डन पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *