Pune Crime | विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में दंपति का हंगामा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | रिश्तेदार को छुडाने आई महिला सहित उसके पति ने विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में हंगामा कर पुलिस के साथ गाली गलौज की. पति ने अपना सिर खिड़की पर पटककर हाथ में कांच लेकर सरकारी कामकाज में बाधा पैदा की. यह घटना 31 अक्टूबर की शाम 4 बजे विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में हुई. (Pune Crime)
इस मामले में दंपति सुनील और नीता दनाने (दोनों नि. कलस, विश्रांतवाडी ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अंमलदार अस्मिता लावंड ने शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोड पर विवाद करने के मामले में विश्रांतवाडी बीट मार्शल अजय रिठे को पुलिस स्टेशन लेकर आए थे.
इसकी जानकारी मिलने पर दनाने दंपति पुलिस स्टेशन पहुंचे.
इस दौरान सुनील ने रिठे को वहां से ले जाने का प्रयास किया.
पुलिस अंमलदार लावंड ने उन्हें रोका तो गुस्से में आरोपी ने उनके साथ धक्कामुक्की की.
पुलिस सब इंस्पेक्टर शुभांगी मगदूम की तरफ लपकते हुए उनका अंगूठा मरोड दिया.
इसके बाद सुनील ने अपना सिर खिडकी पर पटककर कांच तोड़कर हाथ में लेकर लपका.
Web Title :- Pune Crime | Vishrantwadi police station news
Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां
Akola Murder News | शिवसेना ठाकरे गुट के उपशहर प्रमुख की हत्या ; बीच चौराहे पर हमला, हमलावर फरार