Pune Crime | लोहगांव पठारे बस्ती परिसर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ; बाहर की लड़कियों के साथ अनैतिक संबंध रखने वाला आईटी इंजीनियर पति गिरफ्तार

Pune Crime | Wife commits suicide by hanging herself in Lohgaon-Pathare area, IT engineer husband arrested for having immoral relationship with girls outside

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime | विवाहित होने के बावजूद बाहर की लड़कियों के साथ अनैतिक संबंध रखकर घर में आईटी इंजीनियर पति हमेशा झगड़ा कर पत्नी को प्रताड़ित करता था. हमेशा के झगड़े से होने वाली मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में विमानतल पुलिस ने आईटी इंजीनियर पति को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार पति का नाम विकास दामू शेलके (30, पठारे बस्ती, लोहगांव) है. मृतक महिला का नाम सारिका विकास शेलके (27) है. यह घटना पठार बस्ती में रविवार की सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर हुई.

 

इस मामले में विवाहिता के पिता श्यामराव रामचंद्र पाटिल (55, आलतुर, शाहुवाडी, कोल्हापुर) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारिका और विकास की 7 वर्ष पूर्व शादी हुई थी.
विकास का बाहर भी लड़कियों से संबंध होने के कारण दोनों में हमेशा झगड़ा होता था.
इससे तंग आकर सारिका ने सुसाइड नोट लिखकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस को सारिका के बदन के कपड़े से यह सुसाइड नोट मिला है.
इसमें उसने लिखा है कि आपको बाहर लफडा करना है तो करो,
मेरे पेट में जो बच्चा है वह भी तुम्हें नहीं चाहिए था.
विमानतल पुलिस ने विकास शेलके को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लहाने मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Wife commits suicide by hanging herself in Lohgaon-Pathare area, IT engineer husband arrested for having immoral relationship with girls outside

 

इसे भी पढ़ें

 

Big Boss 10 | क्या! बिग बॉस 10 के प्रतियोगी जेसन शाह हुए है संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी में कास्ट ? पढ़े अभी

Giorgia Andriani | दिवाली पार्टी में जॉर्जिया एंड्रियानी का बोल्ड लहंगा लुक कर देगा आपको मदहोश

Pune Crime | येरवडा में पुराने विवाद को लेकर दरबार बेकरी के पास रहने वाले युवक की हत्या