टेलिग्राम ग्रुप पर टास्क पूरा करने के बहाने 16 लाख की ठगी

Pune Cyber ​​Crime News | 16 lakh fraud on the pretext of completing an online task on a Telegram group

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Cyber Crime News | साइबर ठग हमेशा अलग अलग तरकीब अपनाकर लोगो के साथ ठगी करते रहते है। फिलहाल टेलीग्राम ग्रुप पर ऑनलाइन वर्क के नाम टास्क पूरी करने के लिए पैसे भेजने के लिए कहकर ठगी करने की जोरदार चर्चा हो रही है। सोमवार एक दिन में 16 लाख 19 हजार 866 रुपए की ठगी करना के दो केस दर्ज हुए है। (Pune Cyber Crime News)

 

यह है गिरोह का मोड्स आपरेंडिस

वीडियो लिंक को लाइक करे, कॉमेंट करे, गुगल रिव्यू दे या गुगल पर रेटिंग दे। ऐसे अलग अलग टास्क बताकर उसे पूरा करने पर उसके बदले रिटर्न मिलने की बात कहकर टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कराया जाता है। विश्वास में लेने के लिए टास्क पूरी करने पर उसके पैसे अकाउंट में भेजा जाता है। इसके बाद शुरुआत में तय रकम भरना होगा। उस पर नफा मिलने की बात कहकर पैसे लिए जाते है। धीरे धीरे यह रकम बढ़ती जाती है।

 

इस तरह से अलग अलग कारण बताकर पैसे वसूले जाते है। शिकायतकर्ता को अपने अकाउंट में पैसा जमा हुआ दिखता है। लेकिन वे निकल नही पाते है। पैसे निकालने के लिए और एक टास्क पूरी करने की बात कहकर पैसे जमा करवाए जाते है। दोगुनी तिगुनी रकम मिलने की बात कहने पर शिकायतकर्ता पैसे जमा करते जाते है। लेकिन उनकी मांग कभी खत्म नहीं होती है।

इसके बाद लोगो को खुद के साथ ठगी होने का अहसास होता है।
इस मामले में शुक्रवार पेठ की एक 30 वर्षीय महिला ने खड़क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
यह महिला कोघर बैठे ऑनलाइन टास्क पूरी कर फायदा मिलने का
झांसा देकर उनसे 7 लाख 63 हजार 888 रुपए जमा करवाया गया।

 

वाघोली के एक 45 वर्षीय बाहरीक ने लोणीकंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके आधार पर पुलिस ने रिया शुक्ला, प्रांजल सिंघल (नि. पंजाबी बाग, दिल्ली),
मानवी गोयल, अवंतिका गुलेरिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

साइबर ठगो ने टेलीग्राम ग्रुप पर ऑनलाइन वर्क के नाम पर टास्क पूरी कराने
अलग अलग अकाउंट से 8 लाख 55 हजार 978 रुपए की
ठगी j।पुलिस निरीक्षक पाटिल मामले की जांच कर रहे है।

 

Web Title :- Pune Cyber ​​Crime News | 16 lakh fraud on the pretext of completing an online task on a Telegram group

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan Group | ओलंपिक स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के लिए पुनीत बालन ग्रुप की पहल;
महाराष्ट्र हॉकी फेडरेशन के साथ किया सहयोग करार

महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर